नगराम के पतौना गांव में युवक का हत्यारा गिरफ्तार भेजा गया जेल

PPN NEWS
संवाददाता सुनील मणि नगराम
नगराम के पतौना गांव में युवक का हत्यारा गिरफ्तार, भेजा गया जेल
राजधानी लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिछले दिनों 2 फरवरी को बुधवार सुबह शिव कुमार पुत्र प्रेम लाल 34 का गांव के पतौना कोठी के पास सड़क किनारे खून से लथपथ शव पड़ा मिला।
सिर पर गंभीर चोटें थी और गले में मफलर कसा हुआ था शिवकुमार मंगलवार शाम 7:30 बजे कुछ दोस्तों के साथ घर से निकला था परिजनों ने दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया पुलिस हत्या के पीछे रंजिश और प्रेम प्रसंग के बिंदुओं पर जांच कर रही है।
एसीपी मोहनलालगंज ने जांच कर रहे थे जांच में रंजिश में युवक का कत्ल शराब पीकर दोस्तों ने ही किया था एसीपी मोहनलालगंज के अनुसार युवक के सिर पर वार किया गया हां जिससे युवक के सिर से खून बह रहा था सभी दोस्त उसको छोड़ कर चले गए ब्लड ज्यादा निकलने के कारण उसकी मौत हो गई पतौना गांव के कोठी से 200 मीटर दूर रोड की पटरी पर खून से लथपथ शव पड़ा मिला था ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त शिव कुमार पुत्र प्रेम लाल की हत्या की सूचना पर पत्नी पुष्पा समेत परिजनों को दी मौके पर पहुंची पुष्पा के मुताबिक महेश कुमार पुत्र गुरुप्रसाद जीतू यादव पुत्र रमेश यादव रोहित उर्फ टिटू पुत्र दशरथ के साथ डाला से कहीं गए थे सुबह पतौना कोठी रोड के पटरी पर मिलने की सूचना मिली हत्या में उन्हीं के हाथ होने की आशंका पुलिस ने जाहिर की थी।
पुलिस उपायुक्त दक्षिणी गोपाल चौधरी और सहायक पुलिस आयुक्त दिलीप कुमार सिंह मौके पर पहुंचे थे नगराम इंस्पेक्टर समीम खान ने दबिश दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया शराब के नशे में विवाद के बाद हत्या हुई है एसीपी के अनुसार पत्नी की तहरीर के आधार पर sc-st सहित हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया था जांच कर आरोपी जीतू यादव पुत्र रमेश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया पिकअप डाला गाड़ी नंबर यूपी 32 एमएन 7404 कब्जे में लिया गया रोहित उर्फ टीटू फरार है जल्द उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा।
Comments