पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी ऑटो चालक की हत्या

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी ऑटो चालक की हत्या

क्राइम न्यूज़, अपराध समाचार 

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी ऑटो चालक (पति) की हत्या

पी पी एन न्यूज

गाजीपुर/फतेहपुर

गाजीपुर पुलिस ने बीते शनिवार को टेम्पो चालक के हत्यायुक्त कुंए में मिले शव के मामले का सनसनीखेज खुलासा कर दिया।

म्रतक की वादिनी पत्नी ने ही प्रेमी व उसके एक अन्य साथी के साथ मिलकर पति की हत्या की थी।

गाजीपुर थाना क्षेत्र के पासिनडेरा गाँव निवासी ऑटो चालक देवराज पासवान जो कि बीती 26 को अचानक रहस्यमयी ढंग से घर से लापता हो गया था। जिसकी गुमशुदगी पत्नी फूल मती ने स्थानीय थाने में दर्ज कराई थी।

पुलिस लापता विक्रम चालक की तलाश में जुटी थी। इसी दौरान 29 अक्टूबर को पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर ऑटो चालक का सिर कटा शव गांव के ही एक बाग में स्थित कुएँ के अन्दर से बरामद किया। जिसकी अज्ञात हत्यारों ने गला काटकर हत्या कर शव को कुँए में फेंक दिया था। हत्यारों ने म्रतक के सर गर्दन के पास से काटकर  कुंए के पास एक खेत मे फेंक दिया था।

म्रतक की वादिनी पत्नी फूल मती की दी हुई लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकद्दमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। पुलिस कप्तान राजेश सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर थाना पुलिस को घटना के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए थे।

पुलिस घटना की जांच कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम को जरिये ग्रामीण जानकारी मिली कि म्रतक की पत्नी फूल मती के अन्तरंग सम्बन्ध गाँव के ही राजेन्द्र उर्फ सिंटू से थे। जिसका म्रतक देवराज विरोध करता था। पुलिस ने जब म्रतक की पत्नी से शक की बिना पर पूंछतांछ शुरू की तो वह टूट गई। 

जिसने प्रेमी राजेन्द्र उर्फ सिंटू पुत्र जयपाल के साथ स्वयं के अंतरंग सम्बन्ध होने के साथ प्रेमी राजेन्द्र व उसके एक अन्य साथी उमेश पासवान पुत्र श्याम लाल निवासीगण कस्बा गाजीपुर के साथ मिलकर शराब पिलाने के बाद धारदार हथियार से हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए म्रतक के शरीर से सर अलग कर शव कुंए के अंदर फेंकने व पुलिस को गुमराह करने के लिए स्वयं से गुमशुदगी दर्ज कराए जाने की बात स्वीकारी।

पुलिस ने पति हन्ता पत्नी फूल मती निवासिनी पासिन डेरा समेत उसके प्रेमी राजेन्द्र उर्फ सिंटू पुत्र जयपाल व उमेश पासवान पुत्र श्यामलाल निवासी गण कस्बा गाजीपुर को उनके गाँव के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर म्रतक की हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल सब्बल, चापड़ समेत म्रतक व अभियुक्त राजेन्द्र उर्फ सिंटू के खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिया।

जिनको अभियुक्तों ने हत्या के बाद घटना स्थल के पास ही एक सुनसान स्थान में छिपा दिया था। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये सभी अभियुक्तों के खिलाफ हत्या का मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेज दिया। घटना के खुलासे को लेकर पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में एस पी राजेश कुमार सिंह ए एस पी राजेश कुमार व सी ओ जाफरगंज दिनेश मिश्रा ने पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता की।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *