अवैध संबंध को लेकर हुई युवक की हत्या मामले में दर्ज हुआ दो के खिलाफ मुकदमा

अवैध संबंध को लेकर हुई युवक की हत्या मामले में दर्ज हुआ दो के खिलाफ मुकदमा

प्रतापगढ


30.10.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



अवैध सम्बन्ध को लेकर हुई युवक की हत्या मामले में दर्ज हुआ  दो के खिलाफ मुकदमा


प्रतापगढ़ जनपद में अवैध सम्बन्ध को लेकर युवक की हत्या को लेकर पुलिस ने गुरूवार को दो आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उदयपुर थाना क्षेत्र के पथरिया गांव के पास सई नदी के किनारे एक युवक का रक्तरंजित शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। शव की शिनाख्त नही हो सकी थी। इस बीच हत्यारोपियो ने अपने घर पहुंचकर युवक की हत्या को लेकर कानाफूसी की तो उनके परिवार की एक महिला ने उसे सुन लिया। महिला ने इसकी सूचना युवक के पिता को भेजवा दी। तब जानकारी होने पर मृतक युवक का पिता जिला अस्पताल पहुंचा और शव की शिनाख्त की। इसके बाद पुलिस हरकत मे आई और कई जगह दबिश देकर कुछ संदिग्धों को उठा लिया। पूछताछ मे घटना का खुलासा मृतक के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव मे विवाहिता के साथ अवैध सम्बन्ध के रूप मे हो सका। गुरुवार दोपहर थाने में मृतक के पिता अजय कुमार सिंह पुत्र अलखदेव सिंह निवासी सहसा राम रोहतास बिहार ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि उसकी पुत्री की शादी सलेमपुर कुंडा में हुई है। पुत्री से मिलने उसका पुत्र नीतीश कुमार सिंह आया था। पड़ोसी धर्मेन्द्र कुमार सिंह पुत्र अज्ञात की भतीजी से मृतक का अबैध सम्बंध होने के शक मे आरोपियो ने उसके पुत्र की हत्या कर दी। आरोप है कि सोमवार की रात धर्मेन्द्र कुमार सिंह व दिलीप कुमार सिंह ने धोखे से बुलाकर नीतीश की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपियो ने नीतीश के शव को सई नदी में फेंक दिया। पुलिस तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया है। इस संदर्भ मे एसओ उदयपुर का कहना है कि केस दर्ज किया गया है, शीघ्र ही आरोपियो को हिरासत मे लेकर जेल भेजा जाएगा। हालांकि उदयपुर पुलिस हत्या मे नामजद दोनों आरोपियो को हिरासत मे लेकर पूछताछ मे जुटी बताई जाती है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *