मुरस्सापुर में पोलिंग बूथ व पुलिस टीम पर हमला कर मतदान बाधित करने वाले अभियुक्तों में से 01 और अभियुक्त गिरफ्तार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 23 April, 2021 16:11
- 493

प्रतापगढ
23.04.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मुरस्सापुर में पोलिंग बूथ व पुलिस टीम पर हमला कर मतदान बाधित करने वाले अभियुक्तों में से 01 और अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 19.04.2021 को पंचायत चुनाव के दौरान थाना नवाबगंज के ग्राम मुरस्सापुर मतदान केन्द्र पर 20-25 व्यक्तियों द्वारा मतदान केन्द्र में घुसकर लाठी-डण्डे व ईंट-पत्थर से मतदान कर्मियों पर हमला कर दिया गया व मतदान प्रक्रिया को बाधित कर दिया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 52/21 धारा 147, 148, 149, 332, 353, 352 भादवि का अभियोग बनाम 12 नामजद व 15-20 अज्ञात अभियुक्त, पंजीकृत किया गया। प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज रूकुम पाल सिंह मय टीम द्वारा थानाक्षेत्र के नवाबगंज चौराहे से उक्त अभियोग से सम्बन्धित 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। पूर्व में दिनांक 21.04.2021 को उक्त अभियोग से संबंधित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है व शेष अभियुक्तों को चिह्नित कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-राजू पुत्र रसीद निवासी मुरस्सापुर थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़।
पुलिस टीम- प्रभारी निरीक्षक रूकुम पाल सिंह मय टीम थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़।
Comments