मुंशी गंज पुलिस ने चार गो तस्करो को किया गिरफ्तार।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट इसराफील खान
मुंशी गंज पुलिस ने चार गो तस्करो को किया गिरफ्तार।
ट्रक में लादकर फतेहपुर से सीवान को ले जा रहे थे 19 बैल।
शाहगढ़/अमेठी कोतवाली पुलिस ने सुबह बहुत बड़ी सफलता हासिल की। फतेहपुर से सीवान बिहार को ट्रक में जानवरों के ले जाने की सूचना पर पूरी मुस्तैदी के साथ सक्रिय हो गयी। पुलिस ने जिला मुख्यालय की ओर से मुंशीगंज की ओर आती हुई ट्रक को रोका पर ड्राइवर ने गाड़ी भगाने की कोशिश की पर पुलिस ने तस्करों को ट्रक समेत दबोच लिया। पकड़े गये चालक की पहचान राजेश पुत्र राम दुलारे, खलासी अशोक कुमार पुत्र रवींद्र निवासी जौनपुर, नसीम पुत्र वसीम निवासी पीराना पुर, थाना व जिला फतेहपुर, शेर अली पुत्र कल्लू निवासी थाना दिलावरगढ़, जिला फतेहपुर के रूप में पहचान हुई। जिन्होंने पुलिस पूछताछ में बताया कि यह 19 बैलों को फतेहपुर से सीवान को लेकर जा रहे थे। जहां इन्हें बेचना था। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी मिथिलेश सिंह, उपनिरीक्षक तरुण पटेल, उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार, हेड कांस्टेबल जसवन्त यादव, कांस्टेबल हरविन्दर, अमित कुमार, अनुराग पाल, अनुरुद्ध यादव आदि मौजूद रहे।
Comments