लॉक डाउन का हवाला देकर खाद्य सामग्री पर लगा रहे अधिक से अधिक मूल्य

Prakash Prabhaw News
लॉक डाउन का हवाला देकर खाद्य सामग्री पर लगा रहे अधिक से अधिक मूल्य
बहराइच
जहां एक तरफ सरकार कोरोना के बढ़ते कदम को देखते हुए शोशल डिस्टेंस का पालन करने की बात कर रही है और गरीब मजदूरों को मुफ्त में राशन वितरण करा रही है वहीं आज ये महान दुकानदार की बात जैतापुर बाजार से
आनंद किराना स्टोर,प्रमोद पोरवाल किराना स्टोर, सूरेश किराना स्टोर, मुरारी किराना स्टोर,अनुज किराना स्टोर, श्यामू किराना स्टोर, किशुन किराना स्टोर,व ऐसी कई सारी दुकानें हैं जो कि लॉक डाउन का पूरा फायदा उठाने में लगे हुए हैं जहां एक तरफ सरकार लॉक डाउन के अंतर्गत बंदी का माहौल है वहीं आज देखने को मिला कि जनपद बहराइच के थाना क्षेत्र बौंडी के जैतापुर बाजार में किराना स्टोर की दुकानों पर दुकानदार के द्वारा सुबह तकरीबन 5 बजे दुकानें खोल दी जाती है और उसके बाद 4 रुपए का सामान 14 रुपए का देने की बात कर रहे हैं और तो और इन दुकानदारों को ना तो प्रशासन का खौफ है और ना ही सरकारी व्यवस्था का कोरोना वायरस तो दूर की बात है थाना प्रभारी को नहीं है इस बात की खबर ।
रिपोर्ट, - डॉ शुभम
Comments