मुख्तार अंसारी के करीबियों पर लखनऊ पुलिस की बड़ी छापेमारी

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-मोनू सफी
लखनऊ
मुख्तार अंसारी के करीबियों पर लखनऊ पुलिस की बड़ी छापेमारी
गोमतीनगर विस्तार के स्वरस्वती अपार्टमेंट में पुलिस का छापा। डीसीपी पूर्वी चारु निगम के साथ एडिशनल डीसीपी अमित कुमार एसीपी विभूतिखण्ड स्वतंत्र सिंह व समस्त पुलिस फ़ोर्स मौजूद। स्वरस्वती अपार्टमेंट के E ब्लॉक के 1106 में छापेमारी। वाराणसी के रहने वाले प्रदीप सिंह के यहां छापेमारी। घर मे मिले आधा दर्जन डिसेबल्ड वायरलेस सेट, ऐमज़ॉन से मंगाई गए भारी संख्या में मिलीं वस्तुए। पुलिस के अफसर प्रदीप सिंह से कर रहे पूछताछ , लखनऊ के अलग-अलग 40 से ज़्यादा इलाक़ो में हो रही छापेमारी, बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबियों पर लखनऊ पुलिस की बड़ी छापेमारी ।
Comments