नामांकन का तीसरा दिन प्रत्याशी नदारद, पार्टी के मुखिया निर्णय लेने में बहाए
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 3 February, 2022 19:11
- 462

प्रतापगढ
03.02.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
नामांकन का तीसरा दिन प्रत्याशी नदारद, पार्टी के मुखिया निर्णय लेने में असहाय
प्रतापगढ़ जनपद के सदर, विश्वनाथगंज और रानीगंज विधानसभा में प्रत्याशियों का इंतजार बढ़ता ही जा रहा है। सपा, बीजेपी अभी तक अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं कर पा रही है।आज का दिन भी खाली जाने की उम्मीद है।कयासबाजी करने वाले भी अब थके हुए नजर आ रहे हैं। फिलहाल दोनों दलों ने अपने प्रत्याशियों की सूची तैयार कर रखी है।बस एक दूसरे का इंतजार कर रही हैं। सूत्रों के मुताबिक सदर में पूर्व विधायक पर ही दाँव लगा सकती है सपा और विश्वनाथगंज में संजय पांडेय और आर के वर्मा में संघर्ष के बावजूद सपा सुप्रीमों संजय पांडेय की वफादारी और क्षेत्र में प्रभाव को देखते हुए समीकरणों के भी लिहाज से एक बार फिर साईकिल पर सवार हो सकते हैं रानीगंज में बड़ा उहापोह है। पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा ने बीजेपी ज्वाइन कर सपा और बीजेपी के उम्मीदवारों का गणित बिगाड़ दिया है। सपा से घोषित उम्मीदवार विनोद दूबे के भविष्य पर संकट बरकरार है। बीजेपी शिवाकांत ओझा के साथ आगे बढ़ना चाह रही है, जिससे क्षेत्र में वर्तमान विधायक से नाराजगी से भी बचा जा सके। ऐसे में सपा किसी मुस्लिम प्रत्याशी के साथ काउंटर कर बीजेपी के इस पैंतरे का जवाब देने की रणनीति बना रही है। देखिए सपा और भाजपा की कितनी रणनीति कामयाब होती है।
Comments