दलित छात्राओं के साथ छेड़छाड़ को लेकर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 24 February, 2021 18:22
- 409

प्रतापगढ
24.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
दलित छात्राओं के साथ छेडछाड को लेकर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली पुलिस ने दलित छात्राओं के साथ छेडछाड तथा मारपीट व गालीगलौज एवं धमकी को लेकर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली के राजापुर लखनसेनपुर निवासी एक दलित ने दी गई तहरीर मे कहा है कि क्षेत्र के अर्जुनपुर स्थित शांती जगदीश महाविद्यालय मे उसकी पुत्री बीए प्रथम वर्ष तथा उसके भतीजे की पुत्री बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है। महाविद्यालय मे ही पढ़ने वाले बेलहा के अनुज सिंह तथा रूद्र विश्वकर्मा आये दिन उसकी पुत्री व भतीजे की बेटी से छेडछाड किया करते थे। छात्राओं ने इसका विरोध किया और परिजनों से शिकायत की ।तब परिजनों ने महाविद्यालय पहुंचकर प्रधान लिपिक से शिकायत दर्ज कराई। शिकायत से नाराज आरोपियों ने 23 फरवरी को विद्यालय से घर निकलते समय अपने अन्य साथियों के साथ छात्राओं को जातिसूचक गाली देना शुरू कर दिया। इस बीच पीड़ित का भतीजा निखिल उधर से गुजरा तो छात्राओं ने छेडखानी की शिकायत की। भतीजे के विरोध करने पर आरोपियों ने उसे भी गालीगलौज करते हुए मारापीटा। आरोपियों मे दुर्गेश मिश्र तथा साहबगंज का यश प्रताप सिंह व सराय जानमती का आलोक सिंह तथा सरायजानमती के बीडीसी का पुत्र भी गालीगलौज व मारपीट मे शामिल रहा। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर अनुज समेत छः आरोपियो के खिलाफ दलित उत्पीड़न छेडछाड तथा मारपीट व धमकी का मुकदमा दर्ज किया है।
Comments