कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध अतिक्रमण-- लेखपाल ने दर्ज कराया मुकदमा
                                                            प्रतापगढ
01.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध अतिक्रमण--लेखपाल ने दर्ज़ कराया मुकदमा
प्रतापगढ़ जनपद के कंधई थाना क्षेत्र के तिगुडी गांव में कब्रिस्तान की जमीन पर दो सगे भाइयों द्वारा अवैध अतिक्रमण किए जाने को लेकर क्षेत्रीय लेखपाल ने दोनों भाइयों के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति निवारण अधिनियम के तहत कंधई थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। क्षेत्रीय लेखपाल अमित सरोज ने अपनी तहरीर में कहा है कि तिगुरी गांव निवासी कलीमुद्दीन पुत्र मुशर्रफ तथा इनके भाई अलीमुद्दीन कब्रिस्तान की गाटा संख्या 07 /0.754 में 0.013 हेक्टेयर जमीन पर अवैध पिलर गाड़ कर अतिक्रमण कर लिया है अतिक्रमण हटाने के लिए क्षेत्रीय लेखपाल तथा कानूनगो द्वारा उक्त लोगों को कई बार कहा गया लेकिन दोनों भाई जमीन से हटने के लिए तैयार नहीं हो रहे थे इसकी शिकायत क्षेत्रीय लेखपाल ने एसडीएम पट्टी से की एसडीएम पट्टी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कंधई पुलिस को आदेश देते हुए क्षेत्रीय लेखपाल अमित सरोज की तहरीर पर कलीमुद्दीन तथा अलीमुद्दीन के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर करा कर अपनी रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी एसडीएम द्वारा कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध अतिक्रमण करने वालों की धरपकड़ के लिए कंधई पुलिस को एसडीएम पट्टी ने आदेश दिया है।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments