मोहर्रम को लेकर राजधानी पुलिस दिख रही पूरी तरह मुस्तैद।

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-शादाब आलम
लखनऊ
मोहर्रम को लेकर राजधानी पुलिस दिख रही पूरी तरह मुस्तैद।
थाना आलमबाग पुलिस ने संवेदनशील एरिया में चप्पे चप्पे पर बनाए है पैनी नजर। एसीपी आलमबाग दिलीप कुमार सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने अपने सभी चौकी प्रभारी को दिया क्षेत्र की चप्पे चप्पे पर निगरानी के निर्देश। थाना आलमबाग क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीसीपी मध्य सोमेन वर्मा अपनी मध्य जोन की टीम को लगातार सड़को पर उतर के कर रहे ब्रीफ। डीसीपी मध्य सोमेन वर्मा ने एसीपी आलमबाग दिलीप कुमार सिंह के साथ आलमबाग के गढ़ी कनौरा में कर्बला के पास पुलिस टीम को किया ब्रीफ ।
Comments