एमएलसी चुनाव में भी महंगाई तथा विकास व कानून व्यवस्था एवं बेरोजगारी ही अहम मुद्दा-- आराधना मिश्रा "मोना"

एमएलसी चुनाव में भी महंगाई तथा विकास व कानून व्यवस्था एवं बेरोजगारी ही अहम मुद्दा-- आराधना मिश्रा "मोना"

प्रतापगढ 




09.04.2022





रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



एमएलसी चुनाव मे भी मंहगाई तथा विकास व कानून व्यवस्था एवं बेरोजगारी ही अहम मुददा-आराधना मिश्रा "मोना" 




 प्रतापगढ़।रामपुर खास की विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने स्थानीय प्राधिकरण विधान परिषद निर्वाचन मे शनिवार को पूर्वान्ह अपने गृह ब्लाक रामपुर संग्रामगढ़ मे मतदान करने पहुंची। करीब साढ़े ग्यारह बजे मतदान केन्द्र पहुंची विधायक आराधना मिश्रा मोना ने मतदान कक्ष पहुंचकर अपने मत का प्रयोग किया। विधायक मोना के मतदान केंद्र पहुंचते ही वहां पहले से कतार मे खड़े प्रधानों व बीडीसी सदस्यों मे उनके अभिवादन को लेकर भी उत्साह दिखा। विधायक मोना ने चुनाव आयोग के निर्देशों के तहत मतदान कर संग्रामगढ़ पैतृक आवास के लिए निकलीं । मतदान करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि लोकतंत्र मे मतदान सबसे बडी नागरिक शक्ति है। उन्होनें कहा कि विधान परिषद प्रदेश का उच्च सदन है। ऐसे मे सरकार के अनेक महत्वपूर्ण विधेयक पारित कराने मे उच्च सदन की गौरवशाली भूमिका रही है। उन्होनें विधान परिषद चुनाव को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि कांग्रेस का मुददा विधानसभा चुनाव की ही तरह आज भी किसानों व नौजवनों तथा महिलाओं के हक से जुड़ा है। उन्होने कहा कि मंहगाई तथा बेरोजगारी व असुरक्षा एवं विकास आज भी जनता के सामने बड़ा मुददा है। उन्होनें स्पष्ट किया कि कांग्रेस मंहगाई तथा बेरोजगारी व महिला उत्पीड़न समेत कानून व्यवस्था की बदतर हालात को लेकर पहले की तरह भाजपा की जनविरोधी नीतियों के एजेण्डे पर अडिग है। इस दौरान प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, आशीष उपाध्याय, पूर्व प्रमुख भुवनेश्वर शुक्ल, सुनील त्रिपाठी, रोहित शुक्ल भी मौजूद रहे। इसके बाद विधायक मोना ने पैतृक आवास संग्रामगढ़ पहुंचकर अष्टमी पर लोगों के कल्याणकारी भविष्य को लेकर मंगलकामनाएं सौंपी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *