मीडिया /सोशल मीडिया पर वायरल खबर"चेयरमैन मानिकपुर बने भू-माफिया "--मामले में आरोपी व शिकायतकर्ता दोनों भेजे गये जेल ।

मीडिया /सोशल मीडिया पर वायरल खबर"चेयरमैन मानिकपुर बने भू-माफिया "--मामले में आरोपी व शिकायतकर्ता दोनों भेजे गये जेल ।

प्रतापगढ़

16. 08. 2020

रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी

मीडिया/सोशल मीडिया पर वायरल खबर ‘‘चेयरमैन मानिकपुर बने भू-माफिया...मामले में आरोपी व शिकायतकर्ता दोनों भेजे गये जेल।

-----------------------------

उक्त वायरल खबर को संज्ञान में लेकर मामले की जांच कर व वादी नूरूलहक पुत्र बुरहानुलहक नि0 काछी पट्टी थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ की तहरीर पर चेयरमैन मानिकपुर अबू जैद उर्फ गुड्डू पुत्र सिराजुद्दीन निवासी कटरा,, मानिकपुर, थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ के विरूद्ध मु0अ0सं0 172/20 धारा 427/447/120बी भादंवि व 4/10 भारतीय वन संरक्षण अधिनियम व मु0अ0सं0 173/20 धारा 382 भादंवि का अभियोग पंजीकृत कर चेयरमैन मानिकपुर अबू जैद उर्फ गुड्डू उपर्युक्त को गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में वादी नूरूलहक पुत्र बुरहानुलहक नि0 काछी पट्टी थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ के सम्बन्ध में जांच में पाया गया कि इनके द्वारा 03 लोगो को अपने पिता के नाम दर्ज भूमि का कूटरचित दस्तावेज तैयार कर भूमि का एग्रीमेन्ट कर उनसे आधा-अधूरा पैसा ले लिया गया है और उन्हें आज तक कब्जा नहीं दिया गया है व पैसा मांगने पर पैसा वापस नहीं करता है। जिन्हें नूरूलहक उपर्युक्त द्वारा भूमि का एग्रीमेन्ट किया गया था उनमें से एक व्यक्ति अजय कुमार पुत्र पन्नेलाल चौरसिया निवासी दौरी बाग मिरगढ़वा थाना मानिकपुर, जनपद प्रतापगढ़ के द्वारा थाना मानिकपुर पर नूरूलहक के विरूद्ध तहरीर दी गई जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 174/20 धारा 419, 420, 504, 506, 467, 471 भादंवि का अभियोग पंजीकृत कर नूरूल हक उपर्युक्त को गिरफ्तार किया गया।तथा गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *