प्रेमी से फोन पर बात करने से मना करने पर पत्नी ने प्रेमी और उसके दो साथियों के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 13 March, 2022 21:28
- 543

प्रतापगढ़
13.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रेमी से फोन पर बात करने से मना करने पर पत्नी ने प्रेमी और उसके दो साथियों के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट
प्रतापगढ़ जनपद में 09 मार्च को थाना क्षेत्र संग्रामगढ़ के ग्राम पीथनपुर व रामापुर के मध्य नाले के पास खेत में एक व्यक्ति का शव मिला था, जिसकी पहचान राकेश कुमार पटेल उम्र लगभग 32 वर्ष पुत्र नन्हेलाल निवासी महुआ, रोकइयापुर थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़ के रूप में हुई थी। इस संबंध में थाना संग्रामगढ़ में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस की जांच में उक्त अभियोग की विवेचना/कार्यवाही के क्रम में मृतक राकेश कुमार पटेल की पत्नी सुनीता पटेल का नाम प्रकाश में आया, इस संबंध में कार्यवाही करते हुए थाना संग्रामगढ़ के थानाध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय मय हमराह द्वारा सुनीता पटेल उपरोक्त को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्ता सुनीता पटेल ने पूछताछ में बताया कि मैं मो० साजिद उर्फ छोटे से फोन पर बात किया करती थी जो कि मेरे पति को पसंद नहीं था और इसी बात को लेकर वो मुझे अक्सर मारते-पीटते रहते थे। जिससे तंग आकर मैंने मो० साजिद उर्फ छोटे व सदाशिव सरोज के जरिए योजनाबद्ध तरीके से अपने पति राकेश कुमार पटेल की हत्या करवा दी थी। गिरफ्तार अभियुक्ता सुनीता पटेल के बयान के आधार पर थानाध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय मय हमराह द्वारा उक्त दोनों अभियुक्तों मो० साजिद उर्फ छोटे व सदाशिव सरोज को थाना क्षेत्र के नरई चौराहा के पास से 01 मोटर साइकिल से जाते समय गिरफ्तार किया गया, अभियुक्तों के कब्जे से 04 अदद मोबाइल फोन बरामद किये गये। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग सुनीता पटेल के कहने पर 8 मार्च की रात्रि को योजनाबद्ध तरीके से राकेश पटेल को ग्राम पीथनपुर व रामापुर के मध्य नाले के पास खेत में ले जाकर खेत के किनारे गढ़े मोटे डण्डे को निकालकर उसी डण्डे से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी थी।गिरफ्तार अभियुक्तों के विवरण01- सुनीता पटेल पत्नी स्व0 राकेश कुमार पटेल निवासिनी महुआ, रोकइयापुर थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़।02- मो0 साजिद उर्फ छोटे पुत्र अब्दुल रऊफ निवासी टोडरपुर थाना लालगंज, जनपद प्रतापगढ़।03- सदाशिव सरोज पुत्र राम अजोर सरोज निवासी पूरे चोप सिंह का पुरवा, रामपुर बावली, थाना लालगंज, जनपद प्रतापगढ़।
Comments