दिवंगत पत्रकार रमेश मौर्या की मनाई गई पुण्यतिथि
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 24 February, 2022 23:06
- 575

प्रतापगढ
24.02.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
दिवंगत पत्रकार रमेश मौर्या की मनायी गयी पुण्यतिथि
प्रतापगढ जनपद के कुंडा क्षेत्र के एक हिंदी दैनिक के पूर्व पत्रकार स्व0 रमेश मौर्या की पुण्यतिथि बाल भारती इंटर कॉलेज छेउंगा में मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित पुण्यतिथि कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी व प्रधान रामपुर कोटवा हरकेश दुबे ने रमेश जी को याद करते हुए कहा कि स्वर्गीय रमेश जी की समाज में किये गए योगदान को भुलाया नही जा सकता है।रमेश एक सशक्त पत्रकार थे। उनके समाज में दिए गए योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।बता दें कि पत्रकार रमेश मौर्या की आज ही के दिन एक मार्ग दुर्घटना में मौत हो गयी थी। इस अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के मंडल अध्यक्ष अजय कुमार पांडेय ने कहा कि रमेश मौर्या जी का आज हम सबके बीच में न होना उनकी यादों को ताजा कर देता है ।स्वर्गीय रमेश के याद में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर परिवार को मजबूती प्रदान होती है।और वही रमेश जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।इस अवसर पर रमेश मौर्या के पुत्र को प्रधान हरिकेश दुबे ने आर्थिक सहयोग देकर परिवार का मनोबल बढ़ाया।कार्यक्रम में क्षेत्रीय पत्रकारों ने जहाँ सहभागिता किया वहीं कार्यक्रम का संचालन पत्रकार अमित मिश्रा ने किया।कार्यक्रम में रत्नेश शुक्ल, शिव शंकर मौर्या दीपक मौर्या संदीप मौर्या, अशोक कुमार मोनू मौर्या, सुजीत मौर्या आदि मौजूद रहे।स्व0 रमेश मौर्य के पिता की आंखे उस समय डबडबा आयीं जब रमेश मौर्या से जुड़े उनके साथी कार्यक्रम पर समय से नहीं पहुँचे और नदारत रहे।उन्होंने कहा कि हमे बुलाकर मेरे पुत्र के साथ इतना बड़ा मजाक व अपमान उनके साथियों ने किया जिसे मैं सदैव याद रखूंगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे क्षेत्रीय वरिष्ठ पत्रकार दुर्गेश त्रिपाठी "दीपक" ने कहा कि आज एक अच्छे पत्रकार के कार्यक्रम को पत्रकारो के द्वारा समय पर न पहुँच पाना बड़ा ही दुर्भाग्य पूर्ण है,मैं व्यक्तिगत रूप से इसके लिए दुखी हूं। पत्रकार साथियों द्वारा समय पर न पहुंचना ही बहुत बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है जो आज इस दुखद घड़ी के कार्यक्रम में समय पर नहीं पहुंचे और आयोजकों को दोष दे रहे हैं।
Comments