जन सामान्य निर्वाचन संबंधी शिकायत या सूचना सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक, व व्यय प्रेक्षक के आरक्षित स्थानों व मोबाइल नंबरों पर दें
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 9 February, 2022 21:51
- 479

प्रतापगढ
09.02.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जनसामान्य निर्वाचन सम्बन्धी शिकायत या सूचना सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक व व्यय प्रेक्षक के आरक्षित स्थान व मोबाइल नम्बरों पर दें
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद की विधानसभाओं हेतु सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक एवं व्यय प्रेक्षक नियुक्त किये गये है। जनसामान्य प्रेक्षक के आरक्षित स्थान पर स्वयं मिलकर व मोबाइल नम्बर पर निर्वाचन सम्बन्धी शिकायत या सूचना दे सकते है। विधानसभा रामपुरखास के सामान्य प्रेक्षक के0 राजेश लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड-1 लालगंज के अतिथि गृह में आरक्षित है, इनका मोबाइल नम्बर 9151010075 है, इनसे मिलने का समय पूर्वान्ह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक है, विधानसभा बाबागंज के सामान्य प्रेक्षक श्रीकान्त शास्त्री लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड-1 लालगंज के अतिथि गृह में आरक्षित है इनका मोबाइल नम्बर 9151010079, इनसे मिलने का समय पूर्वान्ह 10 बजे से पूर्वान्ह 11 बजे तक है, विधानसभा कुण्डा के सामान्य प्रेक्षक एलेक्स वी0के0 पॉल मेनन लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड-01 कुण्डा के अतिथि गृह में आरक्षित है, इनका मोबाइल नम्बर 9151010076, इनसे मिलने का समय पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक है, विधानसभा विश्वनाथगंज के सामान्य प्रेक्षक एस0 सरवनन लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड-02 कुसफरा शनिदेवधाम के अतिथि गृह में आरक्षित है इनका मोबाइल नम्बर 9151010071 है, इनसे मिलने का समय पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक है, विधानसभा प्रतापगढ़ के सामान्य प्रेक्षक रमन एस0ए0 लोक निर्माण विभाग (प्रान्तीय खण्ड) प्रतापगढ़ कक्ष संख्या-01 के अतिथि गृह मेंं आरक्षित है इनका मोबाइल नम्बर 9151010074 है, इनसे मिलने का समय पूर्वान्ह 10 बजे से पूर्वान्ह 11 बजे तक है, विधानसभा पट्टी के सामान्य प्रेक्षक रूगवेद मिलिन्द ठाकुर वन विभाग चिलबिला अतिथि गृह में आरक्षित है इनका मोबाइल नम्बर 9151010078 है, इनसे मिलने का समय पूर्वान्ह 9.30 बजे से पूर्वान्ह 10.30 बजे तक है, विधानसभा रानीगंज के सामान्य प्रेक्षक दीपेन्द्र सिंह कुशवाह लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड रानीगंज के अतिथि गृह में आरक्षित है इनका मोबाइल नम्बर 9151010080 है इनसे मिलने का समय पूर्वान्ह 10.30 बजे से पूर्वान्ह 11.30 बजे तक है।
इसी प्रकार सातों विधानसभाओं हेतु पुलिस प्रेक्षक अनूप कुरूविल्ला जॉन पुलिस लाइन अतिथि गृह में आरक्षित है इनका मोबाइल नम्बर 9151010072 है इनसे मिलने का समय पूर्वान्ह 9 बजे से पूर्वान्ह 10 बजे तक है। विधानसभा रामपुरखास, बाबागंज व कुण्डा के व्यय प्रेक्षक स्मिता वी0 नायर जिला पंचायत अतिथि गृह में आरक्षित, इनका मोबाइल नम्बर 9151010073 है, इनसे मिलने का समय पूर्वान्ह 10 बजे से पूर्वान्ह 11 बजे तक है। विधानसभा विश्वनाथगंज, प्रतापगढ़, पट्टी व रानीगंज के व्यय प्रेक्षक एस0एम0 सुरेन्द्रनाथ जिला पंचायत अतिथि गृह में आरक्षित है इनका मोबाइल नम्बर 9151010077 है इनसे मिलने का समय पूर्वान्ह 10.30 बजे से पूर्वान्ह 11.30 बजे तक है। सभी प्रेक्षकों से कार्य दिवसों में मिला जा सकता है।
Comments