मां-बेटी के आत्मदाह का मामलाःपीड़िता गुड़िया इंसाफ को लेकर बैठी धरने पर।

मां-बेटी के आत्मदाह का मामलाःपीड़िता गुड़िया इंसाफ को लेकर बैठी धरने पर।

 प्रकाश प्रभाव न्यूज

ब्यूरो रिपोर्ट इसराफील खान।


मां-बेटी के आत्मदाह का मामलाःपीड़िता गुड़िया इंसाफ को लेकर बैठी धरने पर।


जिलाधिकारी से मिलने की मांग कर अपनी जान की सुरक्षा की लगाई गुहार।


गौरीगंज/अमेठी अमेठी के बहुचर्चित मां-बेटी के आत्मदाह मामले मे आज फिर घटनाक्रम के तहत इंसाफ को लेकर थाना जामो कस्बा निवासिनी पीड़िता गुड़िया अपने भाई इस्लाम केसाथ जिलाधिकारी से मिलने को लेकर गौरीगंज कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठ गई है । मीडिया द्वारा धरने पर बैठने का कारण पूछने पर गुड़िया ने बताया इंसाफ पाने को लेकर बीते 17 जुलाई 2020को लखनऊ में मेरी माँ और हमने आत्मदाह कर लिया था जिसमे मेरी माँ की मौत हो गई थी मैं किसी तरह बच गई थी और मामले को नाली विवाद बताकर टरकाया जा रहा है जबकि इसमे मामला कुछ और है मामले मे अभी तक हमें न्याय नहीं मिला है।वही हमपर पहरा बिठा दिया गया है हमे मीडिया से बात नही करने दिया जा रहा है जिस तरह सुरक्षा के बावजूद अस्पताल मे मेरे ऊपर हमला किया गया मुझे डर है कि उन्हीं लोगों द्वारा अब मेरी हत्या की जा सकती है।हमें अपनी जान की सुरक्षा चाहिए ताकि हम अपनी बात प्रशासन से रख सके इस सम्बंध में गौरीगंज कोतवाल अरुण कुमार द्विवेदी ने गुड़िया से बात करनी चाही लेकिन गुड़िया ने कहा मैं जिलाधिकारी से बात करना चाहती हूँ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *