काकोरी में दर्दनाक हादसा: टैंकर की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटे की मौत
काकोरी में दर्दनाक हादसा: टैंकर की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटे की मौत
आउटर रिंग रोड चकौली अंडरपास के पास हुआ हादसा, इलाज के दौरान दोनों की गई जान।
पुलिस ने टैंकर को कब्जे में लेकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
लखनऊ। काकोरी थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में मां और बेटे की मौत हो गई। आउटर रिंग रोड चकौली अंडरपास के ऊपर तेज रफ्तार टैंकर ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार अभिषेक (22) और उनकी मां शांति देवी (45) गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को एंबुलेंस से लोकबंधु अस्पताल भिजवाया, जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।
पुलिस के मुताबिक, लोखड़िया खेड़ा निवासी अभिषेक, अपनी मां शांति देवी के साथ बाइक (UP32LW0546) से कहीं जा रहे थे। शाम करीब 5 बजे आउटर रिंग रोड पर एक टैंकर (UP83BT1531) ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने टैंकर को कब्जे में ले लिया है और शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Comments