जल निगम द्वारा लगाये गये 100 से अधिक वृक्ष

जल निगम द्वारा लगाये गये 100 से अधिक वृक्ष

PRAKASH PRABHAW NEWS

रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी



जल निगम द्वारा लगाये गये 100 से अधिक वृक्ष



मानव जीवन के लिए आक्सीजन जरूरी है जो वृक्षो से ही है सम्भव-पूर्णिमा

रायबरेली- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पीएसी के निकट स्थित अटल नवीनीकरण एवं शहरी रूपांतरण मिशन के अन्तर्गत बन रही रायबरेली सीवरेज योजना जोन-3 के प्रांगण में नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव, अधिशाषी अभियंता जल निगम सनी सिंह परमार एवं उपनिदेशक सूचना प्रमोद कुमार द्वारा पीपल, बरगद, अशोक, गुलमोहर, आम, जारूम, कदम आदि विभिन्न प्रजातियों के लिए लगभग 100 वृक्षो का रोपण किया गया।

नगर पलिका अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव ने कहा कि मानव जीवन के लिए आक्सीजन बहुत जरूरी है। जिसे प्राकृतिक रूप से वृक्षो के माध्यम से आसानी से प्राप्त कर सकते है। भारत व प्रदेश सरकार की वन नीतियों के तहत भू-भाग पर 33 प्रतिशत वृक्षों का होना जरूरी है। यह तभी सम्भव है जब हम सभी लोग जागरूक होकर अपनी इर्द-गिर्द खाली पड़े जमीनों पर अधिक से अधिक वृक्षो का रोपण कर व उनके संरक्षण कर संकल्प लेना चाहिए। उन्होने कहाकि बरसात का जून-जुलाई का मौसम वृक्षारोपण के लिए सबसे उचित समय होता इस समय में लगाये गये अधिकांश वृक्षों के जीवित रहने की क्षमता बढ़ जाती है। 

अधिशाषी अधिकारी जल निगम सनी सिंह परमार एवं उप निदेशक सूचना प्रमोद कुमार द्वारा बताया गया कि अगामी दिनों में प्रदेश सरकार द्वारा गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी सघन वृक्षारोपण किया जाना है। प्रगतिशील परियोजना व खाली पड़े स्थानों पर अधिक से अधिक वृक्षो के रोपण हेतु डीएफओ रायबरेली को भेजकर सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल करा ले। 

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ने रायबरेली सीवरेज योजना का पूरा निरीक्षण भी किया तथा अधिषासी अधिकारी जल निगम सनी सिंह परमार व परियोजना के अन्य अधिकारियों से शीघ्र परियोजना का अवशेष कार्य पूरा करा ले। इसके अलावा गोरा बाजार रोड निर्माण शीघ्र करा दे ताकि नागरिकों केा आने जाने में परेशानी न हो। 

इस अवसर पर समाज सेवी एवं पत्रकार आनन्द कर्ण, सहायक अभियंता जल निगम अवधेश किशोर, प्रदीप यादव, वैभव पटेल, सहित कार्यदायी संस्था के अभियंता एसके वीरा, दिनेश चीरसागर, कमलेश गुप्ता, विकास, प्रतिनिधि संजय सिंह, संदीप विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे तथा कार्यदायी संस्था के कर्मचारियों द्वारा सघन वृक्षारोपण किया गया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *