अपहरण कर हत्या करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त मोबाइल बरामद
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 19 February, 2021 15:50
- 463

प्रतापगढ
19.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अपहरण कर हत्या करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त मोबाइल बरामद
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ शिवहरी मीना के कुशल निर्देशन में अपराध एवं सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के थाना कोतवाली नगर पुलिस को मु0अ0सं0 37/21 धारा 363 भादवि व बढोत्तरी धारा 34, 302, 201, 120बी भादवि व 3(2)5 तथा 3(2)5क से सम्बन्धित 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना।दिनांक 13.01.2021 को वादी रामनाथ सरोज पुत्र स्व0 मोतीलाल सरोज नि0 खजोहरी थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दिया कि उनकी पुत्री अंजली सरोज उम्र लगभग 17 वर्ष दिनांक 06.01.2021 को घर से विद्यालय के लिए निकली थी, जिसको अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जा जाया गया है। वादी की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0- 37/2021 धारा 363 भादवि का अभियोग बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था। पिता के द्वारा दिये गये संदिग्ध मोबाइल नम्बरों व विवेचना से 03 आरोपी, 01. हरिओम यादव उर्फ राज व 02. राहुल यादव पुत्रगण राजेन्द्र यादव तथा 03. दीपमाला पत्नी राहुल यादव निवासीगण तारडीह, जैतीपुर कठार थाना अंतू जनपद प्रतापगढ़ का नाम प्रकाश में आया।पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री शिवहरी मीना द्वारा उक्त घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना कोतवाली नगर पुलिस को कड़े निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी व क्षेत्राधिकारी नगर श्री अभय कुमार पाण्डेय के निकट पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर श्री रविन्द्र नाथ राय मय हमराह द्वारा घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों हरिओम यादव उर्फ राज व 02. राहुल यादव पुत्रगण राजेन्द्र यादव तथा 03. दीपमाला पत्नी राहुल यादव की गिरफ्तारी हेतु लगातार सम्भावित स्थानों पर चेकिंग/तलाश/दबिश दी जा रही थी। इसी क्रम में आज दिनांक 19.02.2021 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा थानाक्षेत्र के रोडवेज बस अड्डे केे पास से उक्त अभियोग से सम्बन्धित 01 अभियुक्त हरिओम यादव उर्फ राज को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त हरिओम यादव उर्फ राज ने पूछताछ में बताया कि दि0- 06.01.2021 को अपने भाई राहुल यादव व भाभी दीपमाला की मदद से अंजली सरोज का अपहरण कर उसे थानाक्षेत्र कोहड़ौर के चमरौधा नदी पुल के पास ले जाकर उसकी हत्या कर शव को छुपा दिया था। अभियुक्त के बयान व साक्ष्य के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 302, 201, 120बी, 34 भादवि व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट की बढोत्तरी कर अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी का प्रयास व अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Comments