चक मार्ग पर दबंगो ने किया कब्जा, शासन और प्रशासन बना मूक दर्शक
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 20 November, 2020 12:08
- 595

प्रतापगढ
20.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
चक मार्ग पर दबंगों ने किया कब्जा
शासन और प्रशासन बना मूकदर्शक
प्रतापगढ जनपद के पट्टी कोतवाली क्षेत्र के पट्टी से कोहंडौर मार्ग पर करैला बाजार के समीप लगभग 100 मीटर पहले सड़क की एक शाखा जो पूरे देव जानी संपर्क मार्ग को जोड़ती है जोकि ग्राम वासियों का अधिक आवागमन रहता है जिस पर कुछ अराजक तत्वों ने अवैध रूप से चक मार्ग को स्थगित करना चाहते हैं पट्टी कोतवाली क्षेत्र के सुखदेव वर्मा पुत्र जोखन लाल वर्मा और बजरंगी बर्मा पुत्र जोखन लाल वर्मा सोनदेव बर्मा पुत्र बजरंगी बर्मा इन तीनों लोगों ने चक मार्ग में अवैध निर्माण कर रहे हैं जो शासन प्रशासन कोई नहीं ध्यान दे रहा है शायद किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है ग्राम वासियो और राहगीरों के विरोध करने पर दबंगों ने मारपीट करने पर आमादा हो जाते हैं और खास बात तो यह है मेन सड़क पर जो पहले से पुलिया बनाई गई थी दबंगों ने उसको भी क्षतिग्रस्त कर दिया आखिर कब होगी दबंगों पर कार्रवाई कब जागेगा प्रशासन जिससे राहगीरों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश है!
Comments