सार्वजनिक शौचालय में लगे हैं ताले,जिम्मेदार बने मूकदर्शक
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 13 June, 2022 00:34
- 718

प्रतापगढ
12.06.2022
रिपोर्ट-- मो.हसनैन हाशमी
सार्वजनिक शौचालय में लगे हैं ताले, जिम्मेदार बने मूकदर्शक
प्रतापगढ़।प्रतापगढ़ जनपद के बाबागंज ब्लाक के सराय स्वामी ग्राम सभा में सामुदायिक शौचालय की स्थिति दिन प्रतिदिन दयनीय बनती जा रही है। ब्लॉक के सराय स्वामी गांव में सामुदायिक शौचालयों के ताले नहीं खुले और भुगतान भी कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि विभागीय अधिकारियों और पंचायत सचिव के साथ-साथ ग्राम प्रधान भी इसमें मिले हुए हैं स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत गांवों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया गया हैं,वही लाखों रुपये से बने सामुदायिक शौचालय में आज भी ताला जड़े हुए खडे़ हैं। इनके निर्माण में घोटाले की दुर्गध आ रही है। विकासखंड बाबागंज के सराय स्वामी गांव में ग्राम प्रधान व सचिव की भारी लापरवाही सामने आई है,जिनसे विकासखंड बाबागंज की सराय स्वामी ग्राम सभा में यही हाल पंचायत भवन का है,पूरा मामला पंचायत सेकेट्री और ग्राम प्रधान ने मिलकर सामुदायिक शौचालय के पैसा का बंदरबांट किया है। वही सामुदायिक शौचालय में ताले जंग खाये हुए हैं,बाबागंज ब्लाक के सराय स्वामी में पंचायत भवन में कोई ब्यवस्था नही हैं, बाबागंज ब्लॉक के कई सामुदायिक शौचालयों में ताला बंद मिलता है।इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी पूरी तरह से मौन हैं। केंद्र सरकार की अतिमहत्वपूर्ण योजना की दुर्दशा ग्राम सभाओं में जाकर देखी जा सकती है। इस पर खण्ड विकास अधिकारी क्यों मौन हैं, बड़ा सवाल।
Comments