जनता तक बुनियादी सुविधाओं को पहुँचाने के लिए होगा हर संभव प्रयास--मोना

जनता तक बुनियादी सुविधाओं को पहुँचाने के लिए होगा हर संभव प्रयास--मोना

प्रतापगढ 


12.12.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 




जनता तक बुनियादी सुविधाओं को पहुंचाने के लिए  होगा हर संभव प्रयास- मोना


 प्रतापगढ़ जनपद के  रामपुर संग्रामगढ़ विकासखण्ड के नरायनपुर इलाके मेक एक करोड़ की लागत से बनने वाले पुल का विधायक ने निरीक्षण किया। कांग्रेस विधान मण्डल दल की नेता व क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना शनिवार को रामपुर संग्रामगढ़ ब्लाक मे नरायनपुर-बबुरिहा को जोडने वाले छुइया नाले पर निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया। एक करोड़ की लागत से बनने वाले पुल का निरीक्षण करने के दौरान विधायक ने कार्यदायी संस्था को निर्धारित अवधि के भीतर निर्माण कार्य पूर्ण करने को कहा। उन्होने कहा कि नाले के पुल के निर्माण कार्य को पूरी गुणवत्ता व पारदर्शिता के साथ संपादित कराया जाय। यहां मौजूद लोगों से मोना ने कहा कि इस पुल के बन जाने से लोगों को आवागमन मे सुविधा होगी और कई गांव के लोग इसका लाभ उठा सकेगें। विधायक मोना ने कहा कि क्षेत्र मे बुनियादी सुविधाएं जैसे सड़क, बिजली, पानी व स्वास्थ्य समेत शासन की ओर से संचालित सभी योजनाओ का लाभ लोगों तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है। इसके लिए वह हर संभव प्रयास करते हुए रामपुरखास को सभी योजनाओ से संतृप्त कराया जाएगा। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, आशीष उपाध्याय, रोहित शुक्ल, महासचिव रवीन्द्र मिश्र, भुवनेश्वर शुक्ल, आनंद पाण्डेय, राकेश तिवारी, मनोज मिश्र, लालजी सरोज, नन्हेंलाल यादव, सुनील त्रिपाठी, महन्थ द्विवेदी, अम्बुज त्रिपाठी, कल्लू पाण्डेय, रज्जन उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *