मोना ने 14 हजार से अधिक मतों से भाजपा को दी शिकस्त निर्वाचन अधिकारी ने सौंपा प्रमाण पत्र
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 13 March, 2022 22:58
- 444

प्रतापगढ
11.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मोना ने 14 हजार से अधिक मतों से भाजपा को दी शिकस्त, निर्वाचन अधिकारी ने सौंपा प्रमाण पत्र
प्रतापगढ़। जिले की रामपुर खास विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी एवं पार्टी विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने रिकार्ड चौदह हजार सात सौ इक्तालिस मतों से जीत हासिल की। उन्होनें अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के नागेश प्रताप सिंह को तीसरी बार चुनावी पटखनी दी। विधायक मोना की जीत से रामपुर खास के कांग्रेसी गढ़ मे लगातार बारहवीं बार कांग्रेस का भी परचम लहराने का इतिहास बना है। नव निर्वाचित विधायक आराधना मिश्रा मोना को जिला मुख्यालय स्थित महुली मण्डी परिषद के मतगणना कक्ष में निर्वाचन अधिकारी एसडीएम लालगंज ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह ने जीत का प्रमाण पत्र सौंपा। इस मौके पर विधायक मोना के पिता एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी, पति अम्बिका मिश्र, छोटी बहन डा. विजयश्री सोना, पुत्री नन्दजा व पुत्र राघव के अलावा मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी भी मौजूद रहे।
Comments