पूर्व प्रधानाचार्या रेणुका के निधन पर जताई गयी संवेदना, प्रमोद व मोना दुखी

पूर्व प्रधानाचार्या रेणुका के निधन पर जताई गयी संवेदना, प्रमोद व मोना दुखी

प्रतापगढ 



14.05.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



पूर्व प्रधानाचार्या रेणुका के निधन पर जताई गई संवेदना, प्रमोद व मोना हुए दुखी



 प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज में  नगर स्थित राम अंजोर मिश्र इण्टर कालेज के पूर्व प्राचार्य एवं बहुगुणा पीजी कालेज के प्रबन्धक दयाशंकर पाण्डेय की पत्नी अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्या रेणुका पाण्डेय का हृदयगति रूकने से आकस्मिक निधन हो गया। छिहत्तर वर्षीया रेणुका पाण्डेय का निधन गुरूवार की देर रात लखनऊ मे इलाज के दौरान हो गया। जानकारी मिलते ही शिक्षकों तथा नगर के लोगों मे शुक्रवार को शोक का माहौल दिखा। केन्द्रीय कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी तथा क्षेत्रीय विधायक एवं सीएलपी नेता आराधना मिश्रा मोना ने रेणुका को शिक्षा के क्षेत्र में अप्रतिम योगदान के लिए प्रेरणास्पद व्यक्तित्व ठहराया। पूर्व मंत्री प्रो. शिवाकांत ओझा तथा शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी ने भी रेणुका के निधन पर संवेदना प्रकट की है। वहीं लोगों ने रेणुका के पुत्र यूपी पावर कारपोरेशन के मुख्य अभियंता इं. अनिल पाण्डेय तथा समाजसेवी इं. सुनील पाण्डेय एवं अधिवक्ता संजय पाण्डेय से मिलकर दुःख जताया। चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, पीजी कालेज के अध्यक्ष डा. वीरेन्द्र मिश्र, पूर्व प्राचार्य डा. दुर्गा प्रसाद ओझा, प्राचार्य डा. आरपी मिश्र, पूर्व प्रधानाचार्या डा. पूर्णिमा मिश्रा, पूर्व सीएमओ डा. आरएस त्रिपाठी, शिवाकांत मिश्र, आचार्य रामअवधेश मिश्र, पप्पू गुप्ता, शिवाकांत द्विवेदी, पवन शुक्ल, इं. ओमप्रकाश पाण्डेय गुडडू, विजय मिश्र बॉवी, शिक्षक नेता प्रभाकर द्विवेदी, छोटेलाल सरोज, व्यापारमण्डल अध्यक्ष उदयशंकर दुबे, डा. हीरालाल शुक्ल, प्रधानाचार्य सुनील शुक्ल, विनोद मिश्र, संतोष द्विवेदी, डा. राजकुमार पाण्डेय, डा. ऋचासुकुमार, डा. ज्ञानेन्द्र नाथ त्रिपाठी, डा. शिवमूर्ति शास्त्री, डा. शक्तिधरनाथ पाण्डेय, श्रीनाथ तिवारी, विशालमूर्ति मिश्र, विनय शुक्ल, विकास मिश्र आदि ने भी पूर्व प्रधानाचार्या रेणुका के निधन को दुखद ठहराया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *