किसानों के आन्दोलन में कंधे से कंधा मिलाकर हर लड़ाई को तैयार रहेगी कांग्रेस पार्टी--मोना
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 11 December, 2020 17:27
- 544

प्रतापगढ
11.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
किसानों के आंदोलन में कंधे से कंधा मिलाकर हर लडाई को तैयार रहेगी कांग्रेस पार्टी- मोना
कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना शुक्रवार को एक दिवसीय क्षेत्र भ्रमण पर रामपुरखास के दौरे पर पहुंची। लालगंज स्थित अपने कैम्प कार्यालय पर कार्यकर्ताओं व फरियादियो से मुलाकात के दौरान उन्होने किसानो के आंदोलन के समर्थन मे कांग्रेस के साथ खडे होने की बात कही। उन्होने कहा कि किसान बिल को वापस लेने के लिए कडाके की ठण्ड मे किसान सडको पर पखवारे भर से आंदोलन कर रहे है, लेकिन केंद्र सरकार के अड़ियल रूख के चलते उनकी समस्याओ का समाधान नही हो पा रहा है। उन्होने कहा कि किसानो के साथ कांग्रेस पार्टी कंधे से कंधा मिलाकर खडी है। जब तक उनकी मांगे पूरी नही होती पार्टी किसानो के हर फैसले मे साथ रहेगी। उन्होनें कैम्प कार्यालय पर फरियादियो की समस्याएं सुनकर उनके निस्तारण के लिए अफसरो से बात की। इसके साथ ही सीएलपी लीडर व क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना लालगंज मे लखनऊ विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर डा. ओमप्रकाश शुक्ल व एआरके रामलोचन त्रिपाठी के यहां आयोजित कार्यक्रम मे सम्मिलित होने पहुंची। इसी क्रम मे वह बेलहा मे ग्राम प्रधान विजय सिंह, खण्डवा मे हरि नारायण तिवारी, खानापटटी मे दानिश खां, ननौती मे केके सिंह, आमीशंकरपुर मे संजय बघेल, राजमतीपुर मे उमाशंकर सिंह परिहार, पूरब देउम मे धनन्जय मिश्र के यहां आयोजित विविध कार्यक्रमो मे सम्मिलित होने पहुंची। उन्होने निर्वाचन क्षेत्र की विभिन्न बाजारो मे पहुंचकर जनता के सुख दुख मे सम्मिलित हुई। इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, प्रधानाचार्य सुधाकर पाण्डेय, ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बब्लू, ब्लाक प्रमुख सुरेंद्र सिंह ददन, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, छोटेलाल सरोज, सत्येंद्र सिंह, त्रिभु तिवारी, अंबुज मिश्र, मुरलीधर तिवारी, अंशुमान तिवारी, ओम पाण्डेय, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुधीर तिवारी आदि मौजूद रहे।
Comments