प्रतापगढ का मोहताज खाना बेचने की रची जा रही है साजिश
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 20 November, 2020 12:13
- 504

प्रतापगढ
20.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ का मोहताज खाना बेचने की रची जा रही है साजिश।
कूट रचना करके बेल्हाघाट स्थित मोहताजखाना को बैनामा लेकर मोहताजखाना को पहले कब्जा किया। अब राजस्व कर्मियों की मिलभगत से बिकने के लिए लग रहा है,रेट।प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर प्रतापगढ़ शहर के बीचोबीच सदर मोड़ से पहले रामजानकी मंदिर के आगे स्थित है, मोहताजखाना प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्ता की शिकायत पर मोहताजखाना के सचिव डॉ अरविंद कुमार वर्मा के विरुद्ध कोतवाली नगर में दर्ज हुई है, धोखाधड़ी की रिपोर्ट।
मोहताज खाना के सचिव डॉ अरविंद कुमार श्रीवास्तव के विरुद्ध हल्का लेखपाल सुशील मिश्रा ने लिखाया मुकदमा तो सवाल उठता है कि दो अन्य क्रेताओं पर क्यों नहीं लिखाया गया मुकदमा।
जब सांसद की शिकायत के बाद जाँचोपरांत धोखाधड़ी का मुकदमा लिखा गया तो पुलिस मोहताजखाना के सचिव के विरुद्ध क्यों नहीं कर रही कार्यवाही।मोहताजखाना का सचिव मोहताजखाना को बेंचकर प्रतापगढ़ से हो जाना चाहता है,फरार। राजस्व विभाग के लोग मोहताजखाना बिकवाने में कर रहे हैं,सचिव की मदद।
Comments