वाहन चेकिंग के दौरान UPPCL के संविदा कर्मी का मोहनगंज पुलिस ने काटा चालान,मचा बवाल।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
ब्यूरो रिपोर्ट इसराफील खान
वाहन चेकिंग के दौरान UPPCL के संविदा कर्मी का मोहनगंज पुलिस ने काटा चालान,मचा बवाल।
अमेठी/तिलोई क्षेत्र के अंतर्गत मोहनगंज चौराहे पर सप्ताहिक लॉकडाउन को लेकर आज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भरत उपाध्याय व मय हमराही उप निरीक्षक व सिपाहियों के साथ सख्त मूड में नजर आए मोहनगंज चौराहे पर फालतू घूमने व मोटरसाइकिल से फर्राट भरने वाले व्यक्तियों का किया चलान कोरोना के दृष्टिगत मोहनगंज पुलिस ने शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था हेतु पुलिस बल के साथ मोहनगंज चौराहे पर मास्क हेलमेट और गाड़ी के जरूरी कागजात की चेकिंग की गई तथा आम जनमानस को मास्क लगाने, सेनेटाइजर का प्रयोग करने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व बेवजह घूम रहे लोगों को रोक कर पूछताछ कर मास्क सेनेटाइजर का प्रयोग करने की अपील की। तथा हेलमेट, मास्क और वाहनों के जरूरी कागजात ना होने पर लगभग 18 से 20 गाड़ियों का बिना मास्क के धूम रहे लोगो किया चालान जिसमें एक UPPCL का संविदा कर्मी भी चढ़ गया मोहनगंज पुलिस के हत्थे किया चालान जैसे ही विद्युत विभाग के अधिकारीयों को इस घटना की जानकारी हुई वैसे ही विद्युत विभाग के अधिकारी आग बबूला हो गये विद्युत विभाग के अधिकारीयों ने भी मारा नहले पर दहला चोरी से चल रही मोहनगंज कोतवाली में स्थित कालोनी की लाइन को काट कर मोहनगंज पुलिस से मिनटों में लिया हिसाब कोतवाली में स्थित कालोनी की सारी रात रही बिजली गुल।
Comments