बिना भुगतान किए ही अधिग्रहण में जुटा प्रशासन

बिना भुगतान किए ही अधिग्रहण में जुटा प्रशासन

Prakash prabhaw news

बिना भुगतान किए ही अधिग्रहण में जुटा प्रशासन 


मोहनलालगंज

शशांक मिश्रा


मोहनलालगंज लखनऊ भारतीय  राजमार्ग प्राधिकरण ने जबरन दुकानें गिराने के नोटिस चस्पा किए, जिससे भूस्वामी ने मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है। मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र पूरनपुर ,बगहन खेड़ा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहण कर सुल्तानपुर रोड से बेहटा रोड निर्माण कार्य होना है। जिसमें मनोज कुमार यादव, शिव प्यारी ,श्रीमती मिथलेश साहू , वासुदेव आदि की भूमि पर प्राधिकरण द्वारा भौतिक कब्जा लेने हेतु कार्यदाई संस्था मेंसर्स पीएनसी इंडिया लिमिटेड ने पुलिस विभाग एवं प्रशासन को लिखकर अवगत कराया कि 4 जून को पुलिस बल उपलब्ध कराया जाए ।साथ ही दुकान मालिक एवम् भूस्वामी अधिवक्ता मनोज कुमार यादव की भूमि पर भौतिक कब्जा लेने के लिए  मोहनलालगंज  पुलिस प्रशासन से पुलिस बल उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है, साथ ही भूस्वामी की जमीन दुकान पर नोटिस चस्पा करते हुए कहा गया कि 4 जून को इसे ढहा दिया जाएगा. इससे पीड़ित परेशान भूस्वामी अधिवक्ता मनोज कुमार यादव ने जिला प्रशासन एवं मुख्यमंत्री को भेजे गए शिकायती पत्र में लिखा है कि मेरी भूमि गाटा संख्या 23 का मालिक काबिज हूं जो राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहित की गई है। इसका मुझे कोई प्रति कर का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है, और न ही जमीन का मूल्यांकन कर अवगत कराया गया है। इससे पूर्व किसी प्रकार का कोई रजिस्टर्ड नोटिस भी नहीं उपलब्ध कराया गया है और जबरन 4 जून को दुकान ढहाने का नोटिस चस्पा करने से मानसिक रूप से परेशान  अधिवक्ता मनोज ने न्याय की गुहार लगाई है मनोज ने बताया कि  भूमि पर अधिग्रहण से किसी प्रकार का कोई अवरोध नहीं करता हूं ।मुझे  पहले प्रतिकार का भुगतान कर दिया जाय। मेरा पारिवारिक उपरोक्त भूमि विवाद न्यायालय में विचाराधीन है इसके बाद भी जबरन ढहाने की नोटिस चस्पा की कर दी गई है जहां पर मौरंग, गिट्टी, हार्डवेयर की दुकान को चलाकर परिवार का पालन पोषण किया जा रहा है ।इस साजिश से मुझे मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है मुझे प्रतिकार की राशि भुगतान कर दी जाए मुझे किसी प्रकार  का कोई भी एतराज नहीं है ,और जबकि आसपास कोई निर्माण कार्य भी नहीं चल रहा है फिर भी प्रशासन को गुमराह कर दुकाने ढहाने की नोटिस चस्पा कर दी गई।जो पूर्णतया न्याय संगत कार्य नहीं  है ।

क्या बोले अधिकारी

उप जिलाधिकारी पल्लवी मिश्रा ने कहा कि मनोज यादव का प्रतिकर न मिलने के कारण कब्जा नहीं हटाया जाएगा इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं थी,  जिन लोगों का भुगतान हो चुका है उन पर भौतिक कब्जा लिया जाएगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *