ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर नौगवा वग्राम पंचायत बल करनपुर का सामुदायिक शौचालय पूर्ण

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज
रिपोर्ट - हेमंत कुमार पांडे
ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर नौगवा वग्राम पंचायत बल करनपुर का सामुदायिक शौचालय पूर्ण
प्रयागराज/सोरांव विकासखंड के ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर नौगवा व ग्राम पंचायत बलकरनपुर का सामुदायिक शौचालय शासन की मंशा अनुरूप व जिला स्तर अधिकारी के निर्देशानुसार संबंधित सचिव विजय कुमार गौतम व ग्राम पंचायत बलकरन पुर के संबंधित ग्राम प्रधान वीरेंद्र कुमार एवं ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर नौगवा के संबंधित ग्राम पंचायत ग्राम प्रधान नसरीन बेगम व प्रधान पति नूर आलम द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष ही निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया गया है। जानकारी के अनुसार उक्त विकासखंड के उपरोक्त ग्राम पंचायतों के सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य खंड विकास अधिकारी अस्मिता सेन व सहायक विकास अधिकारी पंचायत सुरेंद्र प्रसाद के निर्देशानुसार संबंधित ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान के द्वारा निर्धारित समयानुसार मानक के अनुरूप ही पूर्ण करा लिया गया। बता दें कि उपरोक्त सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य को लेकर ग्राम पंचायत के लोगों द्वारा खुशी का माहौल व्याप्त रहा। उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत के जिन लोगों को व्यक्तिगत रुप से शौचालय निर्माण कार्य नहीं कराया गया है उसके लिए शासन के शीर्ष प्राथमिकता पर सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य कराए जाने के निर्देशों का अनुपालन किया गया है। शौचालय का निर्माण कार्य पूरा होते ही ग्राम पंचायत के लोगों द्वारा संबंधित सचिव व ग्राम प्रधान का आभार व्यक्त किया गया।
गौरतलब है कि उपरोक्त सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि बड़े ही निष्ठा व तल्लीनता के साथ शासन व प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करते हुए निर्माण कार्य कराया गया है जो कि सरकार की ओर से ग्राम पंचायत के लोगों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि कहा जाएगा।
Comments