बारिश से सड़क बनी तालाब, लोगों का पैदल चलना हुआ मोहाल

बारिश से सड़क बनी तालाब, लोगों का पैदल चलना हुआ मोहाल

प्रतापगढ़



27.06.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



बारिश से सड़क बनी तालाब, लोगों का पैदल चलना हुआ मोहाल




प्रतापगढ जनपद के मांधाता विकास खण्ड के बैशपुर से होकर धरमपुर, तरौल, ढ़ेमा, होते हुए प्रयागराज जाने वाली रोड़ का हुआ खस्ता हाल रोड़ पर पैदल चलना हुआ दुस्वार। रास्ते में एक एक फिट गहरा गढ्ढा है। जिसमें पानी भरा हुआ है आये दिन राहगीर भरे पानी में गिरकर जख्मी हो जाते हैं।इस तरह की सड़कों पर कब होगा काम।योगी सरकार गड्ढा मुक्त मिशन पर कर्मचारी फेर रहे हैं पानी।इन सड़कों पर चलना हुआ दूभर ग्रामीणों ने इसकी सिकायत पी डब्ल्यू डी एवं विधायक,सांसद से भी लिखित व मौखिक की है परन्तु न तो विभाग और न ही जन प्रतिनिधियों ने इसे गम्भीरता से लिया एक दिन थोड़ी सी बरसात क्या हुई सड़क पर जगह-जगह जल भराव हो गया।सड़क के किनारे बनी नाली का पानी भी सड़क पर ही बहता रहता है।धरमपुर के अफसार अहमद एडवोकेट,मोअंसार प्रधान हैंशी जयचन्द,शिव भवन धुरिया,मो इरशाद प्रधानपति सोभीपुर,आशिक अली,कमलेश कुमार,,हरीश सिंह, मोहम्मद गयास आरिफ एडवोकेट जिला पंचायत सदस्य ,लल्लन उर्फ सादिक प्रधान नसीम समाजसेवी  ,  अमीर हम्ज़ा,शफकत उल्ला बी डी सी आदि लोगों ने बताया कि हम लोग इसकी शिकायत करते करते थक गए कोई सुनवाई नहीं हुई।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *