लूट के मोबाइल के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 18 December, 2020 18:10
- 465

प्रतापगढ
18.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
लूट के मोबाइल के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
कल दिनांक 17.12.2020 को थानाक्षेत्र जेठवारा के उमरी नाला के पास से एक व्यक्ति राजकुमार पटेल पुत्र काशीराम निवासी उमरी बुजुर्ग थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ से 03 व्यक्तियों द्वारा उसका मोबाइल छीनकर भागने का प्रयास किया गया, इस पर राजकुमार पटेल के शोर मचाने पर आसपास के लोगों द्वारा उक्त 03 व्यक्तियों में से 01 व्यक्ति को मौके पर पकड़ लिया गया तथा 02 व्यक्ति अपनी मोटर साइकिल से भाग निकले। पकड़े हुए व्यक्ति ने अपना नाम इरफान पुत्र मो0 रशीद निवासी करमचंदपुर थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ बताया व मौके से फरार अपने साथियों का नाम क्रमशः 01. शहजाद पुत्र रजब निवासी त्रिलोकपुर थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़ 02. अनस पुत्र मो0 हनीफ निवासी करमचंदपुर थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ बताया। गांव वालों द्वारा थाना जेठवारा आकर उक्त अभियुक्त इरफान को पुलिस को सुपुर्द किया गया। पुलिस द्वारा अभियुक्त इरफान को हिरासत में लेकर उसके पास से लूट का 01 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया। इस संबंध में थाना स्थानीय पर वादी राजकुमार पटेल उपर्युक्त की तहरीर पर मु0अ0सं0 580/20 धारा 392, 411 भादंवि का अभियोग उक्त तीनों अभियुक्तों के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।
Comments