परीक्षा दे रहे दर्जनो छात्रों का उचक्कों ने उड़ाया मोबाइल व पर्स
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 15 March, 2021 18:53
- 500

प्रतापगढ
15.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
परीक्षा दे रहे दर्जनों छात्रों का उचक्कों ने उड़ाया मोबाइल व पर्स, हड़कम्प
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात चोरो ने परीक्षार्थियों के बाइक की डिक्कियों में लगे लाक को तोड़कर दर्जनों मोबाइल फोन तथा पर्स पर हाथ साफ कर दिये। जानकारी होने पर परीक्षार्थियों के होश उड़ गये। दर्जनों की संख्या में पीड़ित परीक्षार्थी कोतवाली पहुंचे और घटना के बावत तहरीर सौपी। दर्जनों परीक्षार्थियों के मोबाइल तथा पर्स आदि की चोरी की जानकारी होने पर पुलिस प्रशासन में भी हड़कम्प मच गया। सोमवार को नगर के हेमवती नन्दन बहुगुणा पीजी कालेज में पीजी के सेमेस्टर की परीक्षा देने छात्र आये थे। छात्रों ने परीक्षा केन्द्र में प्रवेश से पूर्व अपने मोबाइल तथा पर्स आदि बाइक की डिग्गीयों में रख कर लाक कर गये। परीक्षा समाप्त होने के बाद जब परीक्षार्थी अपनी बाइकों के पास पहुंचे तो डिग्गी का लाॅक टूटा देख अवाक रह गये। पुलिस को दी गयी तहरीर में सांगीपुर थाना के उसमानपुर निवासी चन्द्रशेखर गुप्ता व शक्तिभूषण मिश्र, पूरब देउम निवासी कुलदीप कुमार मिश्र, चकफतेअली निवासी अनुपम रावत, गाजीपुर के सुरेश कुमार व भदोही के दुर्गेश कुमार यादव ने मोबाइल तथा अपने पर्स आदि चोरी किये जाने की तहरीर दी है। कोतवाली के दरोगा राजेश कुमार का कहना है कि जांच की जा रही हैं। घटना का खुलासा किया जायेगा। इधर पीड़ित परीक्षार्थियों का फकहना है कि जब परीक्षा केन्द्र पर होमगार्ड की तैनाती रखी गयी थी तो चोरी की घटना कैसे घट गयी।
Comments