नेटवर्क की समस्या से जूझ रहे उपभोक्ता कभी भी बोल सकते हैं नेटवर्क टावरों पर हमला ।
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 6 July, 2020 16:53
- 2106

Prakash prabhaw news
नेटवर्क की समस्या से जूझ रहे उपभोक्ता कभी भी बोल सकते हैं नेटवर्क टावरों पर हमला ।
प्रतापगढ़ ।जनपद के कुण्डा तहसील क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर लगे मोबाइल नेटवर्क टावरों की हालत दयनीय हो गयी है। जिसे देखने वाला कोई नही है। मोबाइल नेटवर्क कंपनियों की लापरवाही से सभी कार्य बाधित हैं जिससे उपभोक्ताओं में जबरदस्त आक्रोश है। भारत संचार निगम लिमिटेड सहित लगभग सभी नेटवर्क चाहे वह ,एअर टेल,आइडिया,वोडा टावर का नेटवर्क हो सब पूरी तरह से ध्वस्त हैं जिससे हजारों उपभोक्ताओं का शोषण हो रहा है।भारत संचार निगम लिमिटेड का टावर संचालक का तो कहीं पता ही नहीं चलता ।वह।लापता ही रहता है।डिजिटल युग में ध्वस्त संचार व्यवस्था दुर्भाग्यपूर्ण है व नेटवर्क कंपनियों द्वारा उपभोक्ताओं को चूना लगाया जा रहा है जिससे उपभोक्ता परेशान व आक्रोशित हैं।यह प्रश्न वाजिब है कि नेटवर्क कंपनियाँ विकलांग संचार व्यवस्था में सुधार कब करेंगी?नेटवर्क कंपनियों की लूट बंद होगी या उपभोक्ताओं का आर्थिक शोषण होता ही रहेगा? जिम्मेदार लोग अंजान हैं या स्वार्थ में लापरवाही कर रहे? क्या ऐसी बद्हाल व्यवस्था सरकार के डिजिटल इंडिया के सपने पर धब्बा नही है? कब तक सुधरेंगे हालात यह कह पाना मुश्किल है पर ऐसा ही रहा तो उपभोक्ताओं का आक्रोश सड़कों पर देखने को मिल सकता है।और लोग मजबूर होकर नेटवर्क कम्पनियों के टावरों पर धावा बोलकर कुछ भी करने को बाध्य हो जाएंगे ।
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
Comments