विधायक की फटकार पर जागा सिंचाई विभाग, मौके पर पहुंचे सिंचाई विभाग के अवर अभियंता
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 26 December, 2020 13:59
- 561

प्रतापगढ
26.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
विधायक की फटकार पर जागा सिंचाई, विभाग, मौके पर पहुंचे सिंचाई विभाग के अवर अभियंता
प्रतापगढ जनपद के विकासखंड बिहार बाघराय के हीरागंज रजबहा की छोटी नहर महाराजपुर, उमरापट्टी, बाघराय, बारौ, फूलपुररांमा, देवगलपुर, होते हुए लेहरा टेल तक जाती है जिसकी सफाई का कार्य बीते दिनों ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा था। सही सफाई ना होने व नहर में पानी टेल तक न पहुंचने को लेकर जांच के लिए पहुंचे नहर विभाग के जेई अविनाश श्रीवास्तव ने इसकी शिकायत बाबागंज के विधायक विनोद सरोज से किया था और ठेकेदार द्वारा कराए गए काम की फोटो भी खींचकर विधायक को भेजी गई थी बाबागंज विधायक के फटकार पर ठेकेदार द्वारा जेई अविनाश श्रीवास्तव की देखरेख में नहर की सफाई का कार्य दोबारा प्रारंभ कराया गया। नहर पर मौजूद बगल गांव के किसान राजमणि शुक्ला बच्चा यादव ने नहर विभाग के जेई से बताया कि वर्षों से इस नहर में पानी का अकाल रहा है। यही नहींंआगे बताया कि अभी तक जिले में कुल पांच जेई की नियुक्ति थी भारतीय जनता पार्टी की सरकार में 15 और जेई की नियुक्ति की गई है। जिससे सरकार द्वारा किसानों की दुगनी आमदनी को लेकर किए गए वादे को पुरी तरह से असली जामा पहनाया जा सके। जेई ने बताया कि इस नहर का कार्य बहुत ही गुणवत्ता ढंग से कराया जा रहा है इस नहर को लेकर इस पर ग्राम देवगलपुर के रिटायर्ड पुलिस सब इंस्पेक्टर गिरजा शंकर शुक्ला ने आमरण अनशन भी किया था। और इसी नहर को लेकर अभी हाल में भारतीय जनता पार्टी के दर्जा प्राप्त मंत्री सुनील भराला जी को एक ज्ञापन भी दिया गया था। क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के नेता मंडल अध्यक्ष मोनू शुक्ला ने इस नहर में पानी आने को लेकर कई बार जिले के अधिकारियों व अपने पार्टी के उच्च अधिकारियों से शिकायत भी किया था।
Comments