महिला ने लगाया ग्राम प्रधान पर आवास के नाम पर 10 हजार रुपये लेने का आरोप -महिला ने की प्रधान के खिलाफ बीडीओ से शिकायत
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 18 August, 2020 16:03
- 724

प्रतापगढ़
18. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
महिला ने लगाया प्रधान पर आवास के नाम पर 10हजार रुपये लेने का आरोप -महिला ने की प्रधान के खिलाफ बीडीओ से शिकायत।
---------------------------
प्रतापगढ़ जनपद के बाबागंज ब्लाक के ग्राम पंचायत नेवादा खुर्द निवासी महिला राजकली गुप्ता पत्नी सदाशिव का आरोप है कि ग्राम प्रधान नेवादा खुर्द ने 3 माह पूर्व आवास देने की बात कही थी आवास के लिए ग्राम प्रधान ने महिला से 20हजार रुपये की मांग की थी ।महिला किसी तरह इधर उधर से उधार लेकर प्रधान को 10हजार रुपये दे दिया। आवास मिलने में देरी होने पर महिला प्रधान से पैसा वापस मांगने लगी तो ग्राम प्रधान उसे डांटते हुए भगा दिया। पीड़ित महिला ने बीडीओ बाबागंज संतोष कुमार यादव को शिकायती पत्र देकर न्याय की मांग की है और पैसा वापस दिलवाने की निवेदन की है। प्रतापगढ़ जिले में प्रधानों का चल रहा आतंक धड़ल्ले से कर रहे योगी सरकार में भी लूट नहीं है किसी भी अधिकारी का डर सभी अधिकारी मिलकर डकार रहे गरीबों का पैसा ऐसे में गांवों का होगा कैसे विकास अधिकारियों और ग्राम प्रधान की मिलीभगत से जैसा का तैसा है गाँवो का विकास पहले से भी बदतर होते जा रहे। गाँवो की दुर्दशा सड़क , नाली और बिजली की लिए कई गाँवो में है परेशानी गाँव के लोगो का दर्द सुनने को नहीं है कोई तैयार हर कोई मिलकर लूट पाट का खेल, खेल रहे हैं।
Comments