विद्यालय में खुलेआम किया जा रहा है गाइडलाइन का उल्लंघन, नौनिहालो के सिर पर मडरा रहा है कोरोना का संक्रमण
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 22 November, 2020 17:06
- 534

प्रतापगढ
22.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
विद्यालय में खुलेआम किया जा रहा है गाइडलाइन का उलंघन,नौनिहालो के सिर पर मडरा रहा है कोरोना का संक्रमण
प्रतापगढ जनपद के नगर पंचायत मानिकपुर में स्थित इण्टर कालेज में कोविड-19 गाइडलाइन का खुलेआम उलंघन किया जा रहा है। विद्यालय के शिक्षण कक्षों और कार्यालय को न तो सैनेटाइज किया जाता है और न ही बच्चों व शिक्षक कर्मचारियों का थर्मल स्कैनिंग ही की जाती है। सोशल डिस्टेन्सिग का बिलकुल पालन नहीं कराया जा रहा है। एक एक शिक्षण कक्ष में 30-40 बच्चों को बैठा कर शिक्षण कार्य कराया जा रहा है। एक ओर जहां कोरोना का संक्रमण धीरे-धीरे बढ़ रहा है वहीं गाइडलाइन का खुलेआम उलंघन बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ साबित हो सकता है।विद्यालय में न तो साफ सफाई पर ध्यान दिया जाता है और न ही कोरोना की रोकथाम व बचाव हेतु ठोस क़दम उठाया जा रहा है। शासन के आदेशों के अनुसार प्रधानाचार्य को भी दो पीरियड पढ़ाना चाहिए लेकिन कोरोना के भय से प्रधानाचार्य कक्षाओं में पढ़ाने नहीं जाते।इस प्रकार विद्यालय के शिक्षक/कर्मचारियों, छात्र/छात्राओं के सिर पर कोरोना का खतरा मडरा रहा है और जिम्मेदार लोग गुलछर्रे उड़ाने में मस्त हैं।
Comments