विकास भवन में बनें कोविड हेल्प डेस्क पर कर्मचारियों की डियुटी लगायी गयी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 21 December, 2020 19:17
- 539

प्रतापगढ
21.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
विकास भवन में बने कोविड हेल्प डेस्क पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी
कोविड-19 पर नियंत्रण हेतु बचाव एवं रोकथाम हेतु विकास भवन में कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है। जिला विकास अधिकारी ने दिनांक 22 दिसम्बर से 18 जनवरी 2021 तक कोविड हेल्प डेस्क पर कर्मचारियों की ड्यिटी लगा दी है। उन्होने दिनांक 22 दिसम्बर से 04 जनवरी 2021 तक तक प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक कार्यालय जिला पंचायत राज विभाग के लेखाकार इकरामुद्दीन एवं कनिष्ठ सहायक दिवाकर शुक्ला को तथा अपरान्ह 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक कार्यालय जिला समाज कल्याण विभाग के कनिष्ठ सहायक इन्द्रजीत तथा कार्यालय लघु सिंचाई विभाग के कनिष्ठ सहायक विनोद सिंह को तैनात किया है। इसी प्रकार दिनांक 05 जनवरी 2021 से 18 जनवरी 2021 तक प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक कार्यालय पशुपालन विभाग के वरिष्ठ सहायक कौशल पाण्डेय एवं कनिष्ठ सहायक मुजीब अहमद को और अपरान्ह 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक कार्यालय दुग्ध विकास विभाग के वरिष्ठ सहायक शफीकउद्दीन तथा कार्यालय सहकारिता विभाग के कनिष्ठ सहायक मुलायम सिंह को तैनात किया है।
Comments