एमएलसी प्रत्याशी बनाए जाने पर पट्टी पहुंचे सपा नेता विजय यादव का गर्मजोशी से हुआ स्वागत
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 9 February, 2022 14:18
- 2309

PPN NEWS
प्रतापगढ
09.02.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
एमएलसी प्रत्याशी बनाये जाने पर पट्टी पहुचे सपा नेता विजय यादव का गर्मजोशी से हुआ स्वागत
प्रतापगढ से एमएलसी प्रत्याशी बनाए जाने पर मंगलवार को समाजवादी पार्टी के नेता और जिला पंचायत सदस्य विजय यादव लखनऊ कार्यालय से पट्टी पहुंचे ।
जहां पर कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए विजय यादव ने कहा कि सम्मान और स्वाभिमान से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्होंने पट्टी विधानसभा में सपा कार्यकर्ताओं से सपा प्रत्याशी रामसिंह पटेल को जिताने की अपील करते हुए विधान परिषद में भी जीत हासिल करने की अपील की ।
उन्होंने कहा कि वह खुद में एमएलसी पद के लिए वोटिंग करने वाले प्रत्याशी के साथ-साथ एक वोटर भी हैं। प्रतापगढ़ से जीत होकर रहेगी क्योकि भाजपा शासन से लोग ऊबे हुए हैं ।
इस अवसर पर आसपुर देवसरा ब्लाक अध्यक्ष उमाशंकर यादव, जिला पंचायत सदस्य जुवेद अहमद,जिला पंचायत सदस्य रमाशंकर यादव, लाल बहादुर पासी ,चंद्रभान यादव, केशकर कौशल, सपा विधानसभा पट्टी महासचिव सुरेश वर्मा, असगर अंसारी सहित कई लोग मौजूद रहे।
Comments