महिला को शादी का झांसा देकर इज्जत के साथ 3 वर्ष तक खेलने के बाद दुत्कारा, मुकदमा लिखे जाने पर पैसे से करना चाहता है समझौता

प्रतापगढ़
05. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
महिला को शादी का झांसा देकर इज्जत के साथ 3 वर्ष तक खेलने के बाद दुत्कारा, मुकदमा लिखे जाने पर पैसे से करना चाहता है समझौता
प्रतापगढ़ जनपद के ब्लाक बाबागंज के ये है चौरंग प्रधान अरविंद पटेल, साथी प्रधान के लिये लड़की की इज्जत की कीमत लगाई 50 हजार रुपये ,,तिरछा प्रधान सुधीर पटेल के खिलाफ लिखा गया है मुकदमा। शादीशुदा होने के बाद भी तिरछा प्रधान सुधीर पटेल ने महिला को अपने प्रेम के जाल में 3 वर्ष से फंसा कर उसका शारीरिक, मानसिक हर प्रकार से शोषण किया है। पूर्व में भी महिला की शिकायत पर महेशगंज थाने में समझौता कराकर वापस आ गए थे।
ग्राम प्रधान तीन बार महिला का गर्भपात भी करवा चुके हैं। तिरछा प्रधान के बचाव में उतरे चौरंग प्रधान ने महिला की आबरू की कीमत लगाई ₹50, 000, महिला ने पैसा लेने से किया इनकार। कहा मुझे न्याय चाहिए पैसे से नहीं करूंगी समझौता। न्याय के लिए दर-दर भटक रही महिला चौरंग प्रधान व तिरछा प्रधान पीड़ित महिला पर बना रहे हैं दबाव। महिला ने अपनी जान को प्रधान से बताया खतरा।
Comments