मेहनत जरुर रंग लाती है--डॉ नीरज त्रिपाठी

मेहनत जरुर रंग लाती है--डॉ नीरज त्रिपाठी

प्रतापगढ़ 

25. 08. 2020

रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी 

मेहनत जरुर रंग लाती है - डॉ. नीरज त्रिपाठी

यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी ने कहा कि आपसभी को ज्ञातव्य हो कि पूर्व के दिनों में SDM सदर उसके बाद वी.डी.ओ सदर का घेराव कर ग्रामसभा करनपुर करमचंदा के पूरे पितई की कई वर्षों से चली आ रही समस्याओं जिसमें बारिश के पानी एवं ग्रामसभा वासियों के घरों के पानी से दोनों तालाब भर कर ओवर फ्लो हो गए जिससे तालाबों के चारो तरफ घनी आबादी के घरों में पानी भर गया था नाली पूरी तरह भट गया था जिसकी समस्या को देखते हुए सदर वी.डी.ओ आकांक्षा सिंह जी ने एडीओ पंचायत उमेश द्विवेदी जी के साथ 40 सफाई कर्मी को भेजकर पूरे पितई में सघन सफाई अभियान चलाकर चोक हुई नालियों की सफाई कराया , बारिश के कारण जलभराव से समस्या का समाधान हुआ l

उन्होंने कहा कि तालाबों के बगल बोरिंग कराकर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से तालाब का पानी जमीन के नीचे चला जायेगा जिससे वाटर लेवल की समस्या से भी निजात मिलेगी एवं बारिश के पानी से निजात मिलेगा l उन्होंने ने कहा कि दोनों तालाबो के बीच के सड़क पर मिट्टी डलवाकर ऊचा करके इंटर लॉकिंग जल्द ही शुरू होगा l जिससे ग्रामसभा वासियों को राहत मिलेगी l

सफाईकर्मियों के साथ मुख्य रूप से टीम बनाकर सफाई करवाने वालों में ग्रामसभा के इंद्रदेव तिवारी, कमल सरोज,अधिवक्ता विश्वप्रकाश पाण्डेय,विश्वदीपक श्रीवास्तव, करुणेश पाण्डेय,संजय मिश्रा उर्फ पिन्टू, पुन्नीलाल, देवेन्द्र दुबे,आशीष राव, उदय सरोज,दुर्गाशंकर शुक्ला, संतोष आर्य,मानस पाण्डेय अरुण सरोज,रोशन कुमार ,विमल कुमार ,सलीम भाई,एहसानअहमद उर्फ राजू भाई, असलम, आदि लोगो ने टीम बनाकर सफाई करवाया l श्री त्रिपाठी ने वी.डीओ सदर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रतापगढ़ सदर विधानसभा के चारों तरफ घूम-घूम कर जनता की समस्याओं को लेकर धरना,प्रदर्शन,आन्दोलन करके अधिकारियों को नींद से जगाने का कार्य करेंगेl

नाली की सफाई में मुख्य रूप से सफाईकर्मी धर्मेंद्र- सकरौली, राम अभिलाष-रेडवीर,आमिर अख्तर करनपुर करमचंदा,मनीष- सराय वीरभद्र,जय सिंह-कमईपुर राजेश कुमार-पूरे ओझा,धनंजय बबुरहा, घनश्याम-पथरहा मुख्तार अहमद-बनवीर काछ, विनोद कुमार-संसारपुर,अवधेश कुमार-राजगढ़ ,फूलचंद -बहलोलपुर,अजय यादव -सराय कल्याण, रामबहादुर-नौबस्ता रामसागर- मझिलहा, महेंद्र प्रसाद- सिपाह महेरी ,तेज प्रताप- नसीरपुर ,मदनलाल- महुआर अनुज कुमार-रामपुर गौरी ,राघव राम-भंगवा ,अश्वनी कुमार- भुवालपुर, विजयपाल वर्मा- सिरखोरी, कुलदीप यादव-पूरे भैया ,वीरेंद्र कुमार- अंती का पुरवा, जयप्रकाश गुप्ता-इशीपुर, रज्जन अली- रामनगर,महेंद्र पाल- कटरा इंद्र कुंवर, उमाशंकर-जगदीशपुर, देवेंद्र- जैतीपुर कठार आदि सफाईकर्मी उपस्तिथि रहे l

ग्रामसभा करनपुर करमचंदा के एडवोकेट विश्व प्रकाश पाण्डेय ,विश्वदीपक श्रीवास्तव, आनन्द मिश्रा , विजय कुमार , पुन्नी लाल,अरुण सरोज, सुशील सिंह, राजू भैया, रोशन कुमार ,विमल कुमार ,नीरज वर्मा सलीम भाई, एहसान अहमद उर्फ राजू भाई, असलम, शिवकांत ,विनय मिश्र ,धर्मेंद्र कुमार ,मनीष सिंह, मनोज कुमार, मनोज रजक, आदि उपस्थित रहे

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *