जिलाधिकारी ने पेश की मानवता की मिसाल
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 19 December, 2020 17:48
- 520

प्रतापगढ
19.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जिलाधिकारी ने पेश की मानवता की मिसाल
जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने आज कैम्प कार्यालय से जैसे ही एल-2 चिकित्सालय में बैठक के लिये अपने आवास से निकले ही थे कि अचानक उन्हें अम्बेडकर चौराहे से कैम्प कार्यालय की ओर आती हुई एक वृद्ध महिला उम्र लगभग 65 वर्ष से अधिक थी, जो गरीब, असहाय एवं निर्धन थी, उन्हें रास्ते में देखा और अपनी गाड़ी तत्काल रूकवाकर उस वृद्ध महिला से स्वास्थ्य की जानकारी ली और पूछा कि वह कहां की रहने वाली है तो उस वृद्ध महिला ने बताया कि कुण्डा क्षेत्र के महेवा मलकिया गांव की रहने वाली है और ज्यादा कुछ वह बता नही पायी। जिलाधिकारी ने इस वृद्ध महिला को तत्काल ठण्ड से बचने हेतु कम्बल उपलब्ध कराया और उसे कैम्प कार्यालय परिसर में लाया गया। कैम्प कार्यालय परिसर में जिलाधिकारी ने एम्बुलेन्स को बुलाकर उस वृद्ध महिला के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु अपनी देख-रेख में एम्बुलेन्स में बैठाकर जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां पर उसका ईलाज किया जा रहा है, स्वास्थ्य होने के उपरान्त उस वृद्ध महिला को उसके गांव भेजवा दिया जायेगा।
Comments