कछवां बाजार थाना पुलिस ने चोरी और गृहस्वामी पर हुए हमले का किया खुलासा चार गिरफ्तार।

कछवां बाजार थाना पुलिस ने चोरी और गृहस्वामी पर हुए हमले का किया खुलासा चार गिरफ्तार।

प्रकाश प्रभाव न्यूज 

ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जापुर 

अमित कुमार सिंह


कछवां बाजार थाना पुलिस ने चोरी और गृहस्वामी पर हुए हमले का किया खुलासा चार गिरफ्तार।


मिर्जापुर जिले के कछवां बाजार थाना पुलिस ने दिनांक 6 जनवरी 2022 को पिपरिया महामलपुर में हुए चोरी और उसके दौरान  घर के मालिक चंदर बिंद पर तमंचे से हुए हमले के मामले का आज खुलासा करते हुए चार शातिर बदमाशो को किया गिरफ्तार ।


आपकी जानकारी के लिए बताते चले की मिर्जापुर जिले के कछवाँ बाजार थाना पुलिस ने आज एक चोरी के मामले का खुलासा किया है आपको बता दे की 6 जनवरी 2022 को पिपरिया महामलपुर में कुछ अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर चोरी की और भागने लगे उस दौरान घर के मालिक चंदर बिंद  की आंख खुली और उन्होंने चोरों को दौड़ाया उसी दौरान चोरों ने अवैध तमंचे से उनके ऊपर फायरिंग की और उन्हें घायल कर दिया और मौके से भाग निकले घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मुआयना किया उसके बाद टीम गठित की गई थाना प्रभारी कछवां बाजार राम स्वरूप वर्मा के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने आज दिनांक 15 जनवरी को इस मामले का खुलासा करते हुए चार चोरों को  गिरफ्तार किया और उनके पास से चोरी का सामान और एक अवैध तमंचा बरामद किया । 


जिन चार आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है उनके पास से चोरी किए जेवरात और 20 हजार नगद के साथ एक अवैध तमंचा 12 बोर और एक अवैध जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया है इस घटना में आरोपी 

1.संतोष ऊर्फ पकौड़ी बिंद पुत्र राजनारायण ऊर्फ संटू बिंद उम्र 26 साल निवासी पिपरिया महामलपुर थाना कछवाँ बाजार मिर्जापुर

2. रंगील कुमार उर्फ रंगीले बिंद पुत्र धर्मराज ऊर्फ लंबू बिंद उम्र 30 साल निवासी पिपरिया महामलपुर थाना कछवाँ बाजार मिर्जापुर

3.विष्णु ऊर्फ बंजारा बिंद पुत्र रमाशंकर ऊर्फ खनिक बिंद उम्र 30 साल निवासी पिपरिया महामलपुर थाना कछवाँ बाजार मिर्जापुर।

4.ओमप्रकाश बिंद पुत्र चंद्र प्रकाश बिंद उम्र 19 साल निवासी पिपरिया महामलपुर थाना कछवाँ बाजार मिर्जापुर


इन चारो आरोपियों ने अपने ही गांव में घटना को अंजाम दिया फिलहाल कछवां बाजार थाने की पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही ने  मामले का खुलासा करते हुए चारो आरोपियों को कटका रेलवे क्रॉसिंग के पास से आज दिनांक 15 जनवरी दिन शनिवार को लगभग 12 बजे के आस पास  गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया ।


इस मामले का खुलासा करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर अजय कुमार सिंह की तरफ से पुरस्कृत किया गया ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *