मिर्जापुर जिले के सब्जी मंडियों में जमकर उड़ाई जा रही सोशल डिस्टें सिंग के धज्जियां

प्रकाश प्रभाव न्यूज
मिर्जापुर ........
रिपोर्ट अमित कुमार सिंह
मिर्जापुर जिले के सब्जी मंडियों में जमकर उड़ाई जा रही सोशल डिस्टें सिंग के धज्जियां
मिर्जापुर जिले के जंगी रोड स्थित नवीन मंडी स्थल में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है लेकिन प्रशासन इस बात से बेखबर है ऐसा प्रतीत हो रहा है तस्वीरों में आपको साफ दिखाई देगा की मंडियों में किस तरीके से सब्जियों की खरीद-फरोख्त हो रही है मंडियों से खरीदी हुई सब्जियां घर-घर में बेची जा रही हैं जिस वजह से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है जंगी रोड स्थित सब्जी मंडी ही नहीं जिले में जितनी सब्जी मंडी है लगभग सभी मंडियों का यही हाल है जिले में बढ़ते हुए कोरोना के मामले को देखते हुए ऐसा लग रहा है सब्जी मंडियों में इसी प्रकार से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई तो निकट भविष्य में परिणाम बहुत भयानक होगा जिले में रोज कोरोना के मामलों में जमकर इजाफा हो रहा है इस तरह बढ़ते हुए करो ना के मामलों को देखते हुए भी सब्जी मंडियों में ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है और ना ही पूर्ण रूप से सभी मास्क लगा रहे हैं जिला प्रशासन की नाक के नीचे से इस तरह से अगर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जाएगी तो कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने में बहुत ही कठिनाई होगी ऐसे में मिर्जापुर जिला प्रशासन को खासकर सुबह लगने वाली मंडियों में विशेष ध्यान देना होगा तस्वीरों में दिख रही भीड़ से यह अंदाजा लगाया जा सकता है की जिला प्रशासन पूरी तरह से मंडियों के प्रति लापरवाही बरत रहा है मंडियों में आने वाले छोटे-छोटे सब्जी बेचने वाले दुकानदार इन मंडियों से सब्जी खरीद कर अपनी दुकानों पर बेचते हैं या गलियों में घूम घूम कर घर घर जाकर सब्जी देते हैं इस तरीके की भीड़ से सब्जी खरीद कर घर घर बेचना कोरोना संक्रमण को निमंत्रण देने जैसा है ऐसे में मिर्जापुर पुलिस प्रशासन को इन मंडियों पर विशेष ध्यान देना होगा तस्वीरों से साफ जाहिर हो रहा है कि अभी तक पुलिस प्रशासन ऐसा करने में असमर्थ रहा है।
Comments