फुट-फुट कर रोई शहीद की पत्नी, अपने पट्टीदार पर डेढ़ करोड़ हड़पने का लगाया आरोप

प्रकाश प्रभाव न्यूज
ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जापुर
अमित कुमार सिंह
फुट फुट कर रोई शहीद की पत्नी, अपने पट्टीदार पर डेढ़ करोड़ हड़पने का लगाया आरोप
मिर्जापुर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में आज दिनांक 9 सितंबर 2021 दिन बृहस्पतिवार को शहीद की पत्नी सीमा देवी फुट फुट कर रोई उन्होंने अपने पट्टीदार पर उनके डेढ़ करोड़ रुपए हड़पने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर को अपना लिखित शिकायत पत्र सौंपा और अपने साथ हुए अन्याय के खिलाफ न्याय की मांग की ।
आपको बताते चले की सीमा देवी एक आर्मी में शहीद जवान रघुनाथ सिंह की पत्नी है और लखनचंद पुर जिला गाजीपुर की निवासी है सीमा देवी ने बताया की उनके पति आर्मी में नायब सूबेदार के पद पर चाइना बॉर्डर सिक्किम में तैनात थे इसी दौरान 10 अप्रैल 2017 को वो शहीद हो गए उसके बाद उन्हें मुवावजे के तौर पर डेढ़ करोड़ रुपए मिले थे सीमा देवी ने बताया की उनके दो पुत्र और एक पुत्री है जो की उनके पति के शहादत के समय नाबालिग थे सीमा देवी ने बताया की उसी समय उनके पट्टीदार ने झांसा देकर उनके डेढ़ करोड़ रुपए ले लिए और अब देने में आना कानी कर रहा है पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहा है इस लिए सीमा देवी से पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर अजय कुमार सिंह को लिखित प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग की है ।
Comments