मिर्जापुर जिले के मगर्दा कला में जमीन हड़पने वा पुरानी रंजिश में युवक से की मारपीट ।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जापुर
अमित कुमार सिंह
मिर्जापुर जिले के मगर्दा कला में जमीन हड़पने वा पुरानी रंजिश में युवक से की मारपीट ।
मिर्जापुर जिले के विंध्याचल थाना क्षेत्र के मगरदा कला गांव में जमीन हड़पने और पुरानी रंजिश के चलते युवक को लाठी डंडों से बुरी तरह पीटा युवक ने जिलाधिकारी से की कार्यवाही की मांग।
आपको बता दे की विंध्याचल थाना क्षेत्र के मगरदा कला गांव में एक युवक को लाठी डंडों से पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया जानकारी के अनुसार मगरदा कला गांव निवासी रुकुमलता पत्नी अमरजीत पाल ने बताया की 31 अगस्त को उनके पति अमरजीत पाल विंध्याचल कोतवाली में तहरीर देने जा रहे थे तब रास्ते में लगभग 6 लोगो ने उनके पति अमरजीत पाल को पुरानी रंजिश के चलते बुरी तरह पीटा और फरार हो गए जिसमे उनके पति के सिर और शरीर में काफी गंभीर चोटे आई जिस मामले में विंध्याचल कोतवाली पुलिस हिला हवाली करते हुए सिर्फ दो लोगो को हल्की धाराओं में एन सी आर दर्ज कर कार्यवाही की जिस कारण पीड़ित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और अपना पत्रक सौंपकर मांग की कि दोषियों के खिलाफ उचित धाराएं लगाकर सख्त कार्रवाई की जाय और हमे न्याय दिलाया जाय।
Comments