मिर्जापुर के भावा गांव में अपनी पत्नी को छोड़कर दूसरी महिला के साथ रह रहा पति पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जापुर
अमित कुमार सिंह
मिर्जापुर के भावा गांव में अपनी पत्नी को छोड़कर दूसरी महिला के साथ रह रहा पति पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार।
मिर्जापुर जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र अंतर्गत देवपुरा भावा गांव की निवासी महिला ने अपने पति पर आरोप लगाते हुए बताया की उसका पति पिछले एक साल से उसे छोड़कर किसी दूसरे महिला के साथ रहने लगा है जिस वजह से महिला को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जब महिला थक हार गई तो अपनी शिकायत लेकर मड़िहान थाने पहुंची और न्याय की गुहार लगाई ।
आपकी जानकारी के बताते चले के पीड़ित महिला का नाम सुनीता गुप्ता है जिसकी शादी 15 वर्ष पहले देवपुरा भावा गांव निवासी राजेश गुप्ता से हुई थी और दोनो की एक 10 साल की बच्ची भी है लेकिन लगभग एक साल से सुनीता का पति राजेश सुनीता को छोड़कर किसी दूसरी महिला के साथ मिर्जापुर नगर इलाके में रहने लगा है पति के दूसरे महिला के पास चले जाने से महिला को अपनी और परिवार की जीविका चलाना भारी पड़ रहा है सुनीता गुप्ता ने बताया की वो अपनी बच्ची और सास के साथ देवपुरा भावा गांव में ही रहती है लेकिन काम धंधा या कोई रोजगार नही होने से भुखमरी जैसे हालात हो गए है ऐसे में उसके पति का ऐसा करना बहुत गलत है मड़िहान थाने पहुंचकर महिला ने लिखित प्रार्थना पत्र दिया और अपने साथ न्याय की गुहार लगाई और कहा की उसके पति खिलाफ सख्त कारवाही की जाए और हमे गुजर बसर करने के लिए खर्चा दिलवाया जाय।
Comments