मिर्जापुर जिले के बरैनी गांव में आज ललही छठ का पर्व मनाया गया

प्रकाश प्रभाव न्यूज
मिर्जापुर .........
09/08/2020
रिपोर्ट अमित कुमार सिंह
मिर्जापुर जिले के बरैनी गांव में आज ललही छठ का पर्व मनाया गया
--------------------------------------
मिर्जापुर जिले के कछवा बाज़ार थाना अंतर्गत बरैनी गांव में आज ललही छठ पूजा का पर्व मनाया गया इस पूजा की बड़ी मान्यता मानी जाती है कहा जाता है कि यह पूजा महिलाएं अपने पुत्र के लंबी आयु की कामना से करती है । ललही छठ की पूजा अर्चना करने के लिए किसी पंडित की आवश्यकता नहीं होती सभी महिलाएं ही इस पूजन को करती है और महिलाओं मै बुजुर्ग महिला ललही छठ पूजा की कथा सुनाती है आज इस पर्व पर बरैनी गांव के पंडित रामकिंक्रेश्वर महावीर मंदिर परिसर में महुए के पेड़ के नीचे बनाए गए ललही छठ माता के स्थान पर जुटी सभी महिलाओं ने अपने पुत्र की दीर्घायु की कामना लेकर ललही छठ माता की पूजा अर्चना की इस दौरान ललही माता को महुआ और नारियल फल और तिन्नी का चावल साथ में भैंस के दूध का दही और घी ही चढ़ाया जाता है सभी पूजन करने वाली महिलाएं उपवास रखती है
Comments