मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे एक व्यक्ति ने अपनी बेटी के ससुराल पर लगाया मारपीट का आरोप

प्रकाश प्रभाव न्यूज
ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जापुर
अमित कुमार सिंह
मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे एक व्यक्ति ने अपनी बेटी के ससुराल पर लगाया मारपीट का आरोप
मिर्जापुर जिले के हलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव के व्यक्ति ने आज दिनांक 13 सितंबर 2021 को पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर कार्यालय पहुंचकर अपनी बेटी के ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग और बेटी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की मिर्जापुर जिले के हलिया थाना क्षेत्र निवासी बैजनाथ आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे अपना लिखित शिकायत पत्र पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह को सौंपकर अपनी पीड़ा बताई बैजनाथ ने बताया की उनकी पुत्री सरोजा देवी का विवाह लालगंज थाना क्षेत्र के अर्जुन से हुआ है बैजनाथ ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए बताया की ससुराल पक्ष से पैसे सोने की चैन और एक टेंपो की मांग हमसे की जा रही थी लेकिन हमारी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने की वजह से हम ये मांग पूरी नहीं कर पा रहे थे जिस वजह से ससुराल पक्ष के लोग बेटी सरोजा का बहुत प्रताड़ित कर रहे थे जब मुझे इस बात की जानकारी हुई तो मैं अपनी बेटी के ससुराल पहुंचा और बेटी के ससुराल वालो से पूछा की ऐसा क्यों कर रहे है आप लोग तो ससुराल पक्ष के लोगो ने गुस्से में आकर मुझे भी जमकर पीटा और कहा जो करना है कर लो। बेटी के ससुराल से मार खाकर मायूस लौटा पिता आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर अजय कुमार सिंह को दिए शिकायत पत्र में बेटी को इन दहेज लोभियों के चंगुल से बचाने और दहेज के लिए मारपीट करने वाले अर्जुन , दयाशंकर, मिठाई, लवकुश , और गुलाबी देवी पर उचित दंडात्मक कारवाही की मांग की ।
Comments