मिर्जापुर में आज किसान बिल के विरोध में भारतीय किसान यूनियन ने निकाल मार्च

प्रकाश प्रभाव न्यूज मिर्जापुर
रिपोर्ट मनोज कुमार
मिर्जापुर में आज किसान बिल के विरोध में भारतीय किसान यूनियन ने निकाल मार्च।
मिर्जापुर जिले में आज केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए किसान बिल के विरोध में भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने निकाल मार्च ।
आपकी जानकारी के लिए बता दें की केंद्र सरकार ने जो किसान बिल पारित किया है उसके विरोध में देश में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन चल रहा है इसी विरोध में आज भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने पुलिस लाइन से मार्च निकाला और कहा कि यह मार्च रमईपट्टी होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय तक जाएगा और किसान बिल के विरोध में अपना ज्ञापन सौंपेगा। भारतीय किसान यूनियन संघ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार ने जबरदस्ती अपनी मनमानी करते हुए यह काला कानून किसानों के ऊपर लगा दिया है केंद्र सरकार ने किसानों के साथ विश्वास घात करते हुए जो काला कानून लागू किया है वो माफ करने योग्य नहीं है उन्होंने बताया कि जब तक केंद्र सरकार यह काला कानून वापस नहीं ले लेती तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा और अगर यह काला कानून वापस नहीं लिया गया तो आगे हम और बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे आज यह मार्च जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचेगा और जिलाधिकारी को अपना ज्ञापन सौंपेगा।
Comments